ETV Bharat / state

18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन न होने पर छाई निराशा, कही ये बात - जबलपुर में कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. वहीं देशभर में आज से 18 साल से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनशन शुरू हो गया है, लेकिन जबलपुर में वैक्सीनेशन न होने से लोगों में काफी नाराजगी है.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:13 PM IST

जबलपुर। आज से देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन जबलपुर में इसकी शुरूआत नहीं हो सकी. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसलिए 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती. लोगों का कहना है कि 18 से 44 साल के बीच के लोग ना केवल अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि इन्हीं की वजह से परिवार चलते हैं. लोगों का कहना है कि जब तक यह लोग सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक पूरे समाज को सुरक्षित नहीं किया जा सकता. ऐसे लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध ना होना सरकार की बड़ी नाकामी है.

जबलपुर न्यूज

वैक्सीनेशन न होने पर लोगों ने जताई नाराजगी

लोगों को कहना है कि जब देश में वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है, तो आखिर वैक्सीन की कमी क्यों है. लोगों का कहना है कि अभी तो 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है, जिनकी तादाद फिर भी कम है. जब 18 साल से लेकर 45 साल के बीच के लोगों के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी, तब ना तो यह वैक्सीनेशन सेंटर ही काम आएंगे और ना ही कम मात्रा में वैक्सीन ही लोगों को पर्याप्त वैक्सीनेशन दे पाएगी. इसलिए सरकार को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए. नहीं तो लोगों की परेशानी कम होने की जगह बढ़ती जाएगी.

संक्रमण की दर 30% के लगभग

वहीं, जबलपुर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और 2000 सैंपल की जांच पर 700 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. मतलब संक्रमण की दर 30% के लगभग है ऐसे हालात में यदि वैक्सीनेशन तेजी से नहीं किया गया, तो जबलपुर के लोगों पर महामारी कहर बनकर टूटेगी.


वैक्सीनेशन पार्ट-3:कमलनाथ का आरोप, वैक्सीनेशन चुनावी जुमला, बीजेपी ने दिया लोगों को धोखा



17 मई तक जबलपुर में लॉकडाउन

बता दें कि यहां बीते 25 दिनों से लॉकडाउन है, लेकिन इसके बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. संक्रमण की दर जस की तस बनी हुई है. अब सरकार को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर संक्रमण को कैसे रोका जाए. इसलिए जबलपुर में अब 17 मई तक का लॉकडाउन लगा दिया गया है.

जबलपुर। आज से देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन जबलपुर में इसकी शुरूआत नहीं हो सकी. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसलिए 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती. लोगों का कहना है कि 18 से 44 साल के बीच के लोग ना केवल अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि इन्हीं की वजह से परिवार चलते हैं. लोगों का कहना है कि जब तक यह लोग सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक पूरे समाज को सुरक्षित नहीं किया जा सकता. ऐसे लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध ना होना सरकार की बड़ी नाकामी है.

जबलपुर न्यूज

वैक्सीनेशन न होने पर लोगों ने जताई नाराजगी

लोगों को कहना है कि जब देश में वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है, तो आखिर वैक्सीन की कमी क्यों है. लोगों का कहना है कि अभी तो 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है, जिनकी तादाद फिर भी कम है. जब 18 साल से लेकर 45 साल के बीच के लोगों के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी, तब ना तो यह वैक्सीनेशन सेंटर ही काम आएंगे और ना ही कम मात्रा में वैक्सीन ही लोगों को पर्याप्त वैक्सीनेशन दे पाएगी. इसलिए सरकार को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए. नहीं तो लोगों की परेशानी कम होने की जगह बढ़ती जाएगी.

संक्रमण की दर 30% के लगभग

वहीं, जबलपुर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और 2000 सैंपल की जांच पर 700 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. मतलब संक्रमण की दर 30% के लगभग है ऐसे हालात में यदि वैक्सीनेशन तेजी से नहीं किया गया, तो जबलपुर के लोगों पर महामारी कहर बनकर टूटेगी.


वैक्सीनेशन पार्ट-3:कमलनाथ का आरोप, वैक्सीनेशन चुनावी जुमला, बीजेपी ने दिया लोगों को धोखा



17 मई तक जबलपुर में लॉकडाउन

बता दें कि यहां बीते 25 दिनों से लॉकडाउन है, लेकिन इसके बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. संक्रमण की दर जस की तस बनी हुई है. अब सरकार को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर संक्रमण को कैसे रोका जाए. इसलिए जबलपुर में अब 17 मई तक का लॉकडाउन लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.