जबलपुर। देश में बढ़ती महंगाई और कृषि कानून को लेकर जिस तरह से केंद्र सरकार हठधर्मिता अपना रही है. उसे देखते हुए आज युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में विशाल आंदोलन किया और कलेक्ट्रेट को घेरने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीच में ही रोक लिया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ रही है और आमजन का घर चलना मुश्किल हो गया है. बावजूद इसके केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है और आमजन की कमर तोड़ने में लगी हुई है. यही वजह है कि अब युवक कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है.
विधानसभा में उठी सागर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग
काले कपड़े पहनकर पहुंचे विरोध करने
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को बार बार बताने के बाद भी वह जागने को तैयार नहीं है. यही कारण है कि अब सरकार को जगाने के लिए आज काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन करना पढ़ रहा है.