जबलपुर। शहर में मां नर्मदा नदी के तट पर हुए नर्मदा गौ कुंभ के सफल आयोजन पर वित्त मंत्री तरुण भनोत खुशी जाहिर की और सभी साधु-संतों को धन्यवाद दिया है. इस आयोजन के बाद उन्होंने सरकार के बजट कैलेंडर में इसे शामिल कर लिए जाने की बात भी कही. जिसके तहत अब हर 6 साल में नर्मदा गौ कुंभ आयोजित होगा.
नर्मदा यात्रा पर साधा निशाना
तरुण भनोत ने कहा कि धर्म सत्ता के आदेश पर ही राज्य सत्ता चल रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर ही सरकार चला रहे हैं. बीजेपी की नर्मदा यात्रा पर उन्होंने निशाना साधा और कहा कि हेलिकॉप्टर से मां नर्मदा के दर्शन करने वाले और नर्मदा किनारे वृक्षारोपण कर जनता के साढ़े सात सौ करोड़ रुपए खर्च करने वाले आज इतना साहस नहीं जुटा पा रहे हैं कि वे नर्मदा के गौ कुम्भ में शामिल हो सकें.
ये भी पढ़ें-नर्मदा गौ कुंभ में शामिल हुए वित्तमंत्री, जनता की खुशहाली और विपक्ष के लिए सदबुद्धि की प्रार्थना की
सांसद राकेश सिंह की ली चुटकी
तरुण भनोत ने जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह के कुंभ मेले में देर से शामिल होने पर चुटकी ली. वित्त मंत्री ने कहा कि वो देर से आए पर दुरुस्त आए हैं. उन्हें पहले ही मेले में आ जाना था. खैर जो हुआ वह अच्छा ही हुआ. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आगे भी इसी रास्ते पर चलते रहें.
जानें ये भी-नर्मदा गौ कुंभ में नागा बाबुओं का जमघट, बड़ी संख्या में आशीर्वाद लेने पहुंच रहे लोग
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की नाराजगी पर दी सफाई
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की नर्मदा गौ कुंभ को लेकर नाराजगी पर वित्त मंत्री ने सफाई दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि शंकराचार्य महाराज की कहीं किसी से कोई नाराजगी नहीं है. वह सिर्फ सरकार से यही चाह रहे हैं कि नर्मदा में अवैध खनन ना हो जिस पर सरकार ने तैयारी भी कर ली है. वह हम सबके पूज्यनीय हैं और वह किसी से भी नाराज नहीं हैं.