ETV Bharat / state

रसल चौक स्थित बिल्डिंग के एक माले को तोड़ने पहुंचा नगर निगम, भारी पुलिस बल तैनात

जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक अखबार संचालक रज्जाक खान के पास सिर्फ चार मंजिल तक की अनुमति थी, जबकि उन्होंने पांचवी मंजिल को नगर निगम से बिना अनुमति लिए ही बना ली. अब प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई की है.

Building at Rasal Chowk
रसल चौक स्थित बिल्डिंग
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 3:35 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 3:44 AM IST

जबलपुर । जिला प्रशासन और नगर निगम आज भारी पुलिस बल के बीच रसल चौक स्थित एक अखबार की चौथी मंजिल को तोड़ने पहुंच गए, इसकी खबर जैसे ही अखबार मालिक को लगी तो वे भी अपने वकील के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया पर बिल्डिंग मालिक की प्रशासन के सामने एक ना चली.

रसल चौक स्थित बिल्डिंग के पांचवे माले को तोड़ने पहुंचा प्रशासन

अनुमति चार मंजिल की तान दी पांचवी मंजिल

जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक अखबार संचालक रज्जाक खान के पास सिर्फ चार मंजिल तक की अनुमति थी, जबकि उन्होंने पांचवी मंजिल को नगर निगम से बिना अनुमति लिए ही बना ली. वहीं जो बिल्डिंग कंपाउंडिंग भवन मालिक के द्वारा की गई है, वह कल ही ऑनलाइन की गई है. जबलपुर नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग के पांचवे मंजिल में एक रूम, एक किचन बनाया गया है, जो कि कंपाउंडिंग से अधिक है, उसे भी तोड़ा जा रहा है. वहीं यह भी जांच की जा रही है कि भवन को कुल कितने क्षेत्र की अनुमति है और कितना नहीं.

बिना नोटिस के निगम कर रहा है कार्रवाई

जबलपुर नगर निगम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को भूस्वामी ने अवैध बताया है. बिल्डिंग मालिक के वकील का आरोप है कि नगर निगम बिना नोटिस के एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा है. जबकि बिल्डिंग स्वामी ने बकायदा नक्शा पास करवाया है, बावजूद इसके नगर निगम एक मंजिल को अवैध बताकर तोड़ रहा है. बिल्डिंग मालिक के वकील का कहना है कि भारी पुलिस बल को लाकर जिला प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए जबरन कार्रवाई कर रहा है, जिसके विरोध में अब न्यायालय की शरण ली जाएगी.

बिल्डिंग का एक माला तोड़ने करवा दिया बाजार बंद

दिवाली पर हर व्यापारी का व्यापार चलता है, लेकिन त्यौहार के ठीक एक दिन पहले बिल्डिंग के एक माले को तोड़ने के लिए जबलपुर जिला प्रशासन ने रसल चौक को बेरीगेट लगाकर बंद कर दिया, जिसके कारण दुकाने बंद हो गईं इसके साथ ही आवागमन भी बाधित हुआ.

जबलपुर । जिला प्रशासन और नगर निगम आज भारी पुलिस बल के बीच रसल चौक स्थित एक अखबार की चौथी मंजिल को तोड़ने पहुंच गए, इसकी खबर जैसे ही अखबार मालिक को लगी तो वे भी अपने वकील के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया पर बिल्डिंग मालिक की प्रशासन के सामने एक ना चली.

रसल चौक स्थित बिल्डिंग के पांचवे माले को तोड़ने पहुंचा प्रशासन

अनुमति चार मंजिल की तान दी पांचवी मंजिल

जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक अखबार संचालक रज्जाक खान के पास सिर्फ चार मंजिल तक की अनुमति थी, जबकि उन्होंने पांचवी मंजिल को नगर निगम से बिना अनुमति लिए ही बना ली. वहीं जो बिल्डिंग कंपाउंडिंग भवन मालिक के द्वारा की गई है, वह कल ही ऑनलाइन की गई है. जबलपुर नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग के पांचवे मंजिल में एक रूम, एक किचन बनाया गया है, जो कि कंपाउंडिंग से अधिक है, उसे भी तोड़ा जा रहा है. वहीं यह भी जांच की जा रही है कि भवन को कुल कितने क्षेत्र की अनुमति है और कितना नहीं.

बिना नोटिस के निगम कर रहा है कार्रवाई

जबलपुर नगर निगम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को भूस्वामी ने अवैध बताया है. बिल्डिंग मालिक के वकील का आरोप है कि नगर निगम बिना नोटिस के एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा है. जबकि बिल्डिंग स्वामी ने बकायदा नक्शा पास करवाया है, बावजूद इसके नगर निगम एक मंजिल को अवैध बताकर तोड़ रहा है. बिल्डिंग मालिक के वकील का कहना है कि भारी पुलिस बल को लाकर जिला प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए जबरन कार्रवाई कर रहा है, जिसके विरोध में अब न्यायालय की शरण ली जाएगी.

बिल्डिंग का एक माला तोड़ने करवा दिया बाजार बंद

दिवाली पर हर व्यापारी का व्यापार चलता है, लेकिन त्यौहार के ठीक एक दिन पहले बिल्डिंग के एक माले को तोड़ने के लिए जबलपुर जिला प्रशासन ने रसल चौक को बेरीगेट लगाकर बंद कर दिया, जिसके कारण दुकाने बंद हो गईं इसके साथ ही आवागमन भी बाधित हुआ.

Last Updated : Nov 15, 2020, 3:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.