ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय के PM मोदी पर दिए बयान पर बोले मुकुल वासनिक,'बीजेपी के लिए मजाक है क्या प्रधानमंत्री' - कृषि कानून बिल

जबलपुर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान देते है, बाद में कहते है कि मैं मजाक कर रहा था. क्या बीजेपी के लिए मजाक है पीएम मोदी?

Mukul Wasnik
मुकुल वासनिक
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 5:07 PM IST

जबलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि 4 दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान आया था, जिसमें कहा गया था कि कमलनाथ की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरवाई थी और बाद में फिर कैलाश विजयवर्गीय का इसी बयान को लेकर कहना था कि यह तो मैंने मजाक में कहा था. कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं के लिए मजाक करने की चीज बन गए हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं मानता हूं कि मंच से कैलाश विजयवर्गीय जैसा प्रवक्ता इस तरह का मजाक कर सकते हैं, उन्होंने सही समय पर सही कहा होगा.

मुकुल वासनिक का बयान

कृषि कानून बिल पर बोले मुकुल वासनिक

कृषि कानून बिल को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. अब इसी आंदोलन को कांग्रेस लगातार मुद्दा बना रही है. जबलपुर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने कृषि कानून बिल को किसानों पर जबरन थोपने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जब कृषि कानून बिल पास किया जा रहा था तो उस समय किसानों के प्रतिनिधियों से किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई और संसद में यह बिल पास कर दिया गया, उन्होंने कहा कि हम चाह रहे थे कि कृषि बिल पर मतदान हो पर यह नहीं किया गया. क्या लोकतंत्र में इस तरह का काम हमें मंजूर है?. यह लोकसभा और राज्यसभा में काम करने के जो तरिके है, उसे ताक पर रखकर विधयक को पास किया गया है. इसकी हम कड़ी निंदा करते है. उनका कहना है कि हमने पूरे देश में एक हस्ताक्षर का अभियान चला और दो करोड़ से ज्यादा किसानों के हस्ताक्षर लेकर हमने ज्ञापन तैयार किया है.

पढ़ें :मुकुल वासनिक का सागर दौरा, ननि चुनाव को लेकर संभागीय बैठकों में हुए शामिल

'कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने की है आवश्यकता'
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जबलपुर पहुंचे कांग्रेस मध्य प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आगामी होने वाली नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी पदाधिकारियों की राय जानी. उनका कहा कि अभी कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है. देश और प्रदेश के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मुकुल वासनिक ने चुप्पी साध ली.

पढ़ें :विजयवर्गीय बोले- किसी को बताना मत, मोदी ने गिराई थी कमलनाथ की सरकार

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका थी. भाजपा ने बुधवार को इंदौर सहित अन्य स्थानों पर कृषि कानूनों का खूबियां बताने के लिए किसान सम्मेलनों का आयोजन किया था. इंदौर में किसान सम्मेलन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी मौजूद रहे. इस सम्मेलन में विजयवर्गीय ने कहा कि पर्दे के पीछे की एक बात बता रहा हूं. आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ की सरकार गिराने में यदि किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो नरेंद्र मोदी की थी, धर्मेद्र प्रधान की नहीं थी. कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही थी. बाद में विवाद बढ़ता देख कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मैंने मजाक किया था.

जबलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि 4 दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान आया था, जिसमें कहा गया था कि कमलनाथ की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरवाई थी और बाद में फिर कैलाश विजयवर्गीय का इसी बयान को लेकर कहना था कि यह तो मैंने मजाक में कहा था. कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं के लिए मजाक करने की चीज बन गए हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं मानता हूं कि मंच से कैलाश विजयवर्गीय जैसा प्रवक्ता इस तरह का मजाक कर सकते हैं, उन्होंने सही समय पर सही कहा होगा.

मुकुल वासनिक का बयान

कृषि कानून बिल पर बोले मुकुल वासनिक

कृषि कानून बिल को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. अब इसी आंदोलन को कांग्रेस लगातार मुद्दा बना रही है. जबलपुर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने कृषि कानून बिल को किसानों पर जबरन थोपने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जब कृषि कानून बिल पास किया जा रहा था तो उस समय किसानों के प्रतिनिधियों से किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई और संसद में यह बिल पास कर दिया गया, उन्होंने कहा कि हम चाह रहे थे कि कृषि बिल पर मतदान हो पर यह नहीं किया गया. क्या लोकतंत्र में इस तरह का काम हमें मंजूर है?. यह लोकसभा और राज्यसभा में काम करने के जो तरिके है, उसे ताक पर रखकर विधयक को पास किया गया है. इसकी हम कड़ी निंदा करते है. उनका कहना है कि हमने पूरे देश में एक हस्ताक्षर का अभियान चला और दो करोड़ से ज्यादा किसानों के हस्ताक्षर लेकर हमने ज्ञापन तैयार किया है.

पढ़ें :मुकुल वासनिक का सागर दौरा, ननि चुनाव को लेकर संभागीय बैठकों में हुए शामिल

'कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने की है आवश्यकता'
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जबलपुर पहुंचे कांग्रेस मध्य प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आगामी होने वाली नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी पदाधिकारियों की राय जानी. उनका कहा कि अभी कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है. देश और प्रदेश के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मुकुल वासनिक ने चुप्पी साध ली.

पढ़ें :विजयवर्गीय बोले- किसी को बताना मत, मोदी ने गिराई थी कमलनाथ की सरकार

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका थी. भाजपा ने बुधवार को इंदौर सहित अन्य स्थानों पर कृषि कानूनों का खूबियां बताने के लिए किसान सम्मेलनों का आयोजन किया था. इंदौर में किसान सम्मेलन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी मौजूद रहे. इस सम्मेलन में विजयवर्गीय ने कहा कि पर्दे के पीछे की एक बात बता रहा हूं. आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ की सरकार गिराने में यदि किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो नरेंद्र मोदी की थी, धर्मेद्र प्रधान की नहीं थी. कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही थी. बाद में विवाद बढ़ता देख कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मैंने मजाक किया था.

Last Updated : Dec 18, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.