ETV Bharat / state

MPPSC की विशेष परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट लेगा निर्णय, अनावेदकों को नोटिस जारी - सुप्रीम कोर्ट में एमपीपीएससी विशेष परीक्षा 2019

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों का MPPSC का विशेष एग्जाम कराने को लेकर अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं जानें क्या है पूरा मामला.

mppsc special exam 2019 case
एमपीपीएससी विशेष परीक्षा 2019 मामला
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:40 PM IST

जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट द्वारा एससी-एसटी व ओबीसी के लगभग 27 सौ अभ्यर्थियों का विशेष एग्जाम कराने के दिए गए फैसले के खिलाफ दायर एसएलपी में सर्वोच्च न्यायालय की बेंच ने सुनवाई करते हुए एमपीपीएससी विशेष परीक्षा 2019 को याचिका के निर्णय के अधीन रखे जाने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी व जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने मामले में अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को निर्धारित की है.

6 महीनें के अंदर परीक्षा कराने के निर्देश: सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दायर की गई है. जिसमें आवेदकों की ओर से तर्क दिया गया कि हाईकोर्ट द्वारा पारित किया गया आदेश संविधान के अनुच्छेद-14 के विरुद्ध है. एक चयन में दो अलग-अलग परीक्षाएं नहीं ली जा सकती तथा हाईकोर्ट द्वारा पारित किया गए आदेश के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों की विशेष परीक्षा आयोजित कर तत्पश्चात् नॉर्मलजेशन करके सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जाए और उपरोक्त प्रक्रिया 6 महीने के अंदर संपन्न कर ली जाए.

ये भी पढ़ें

विशेष परीक्षा कराना अनुचित: अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि आवेदकों की ओर से कहा गया कि उक्त वर्ग के अभ्यार्थियों की विशेष परीक्षा कराई जाती है तो उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाला पूर्व आग्रह से ग्रसित होकर चेक करेगा. जिससे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होने की प्रबल संभावना है. इतना ही नहीं विशेष परीक्षा संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है और मप्र राज्य परीक्षा सेवा नियम 2015 के किसी भी नियम में विशेष परीक्षा कराने का प्रावधान नहीं है, न ही नियमों में नॉर्मलाइजेशन करने से संबंधित कोई प्रावधान है. सुकों द्वारा उक्त तर्कों को गंभीरता से लेते हुए, लोक सेवा आयोग तथा मध्यप्रदेश शासन को 15 दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही न्याायालय ने संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया याचिका के निर्णय अधीन रखने के निर्देश दिए है.

जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट द्वारा एससी-एसटी व ओबीसी के लगभग 27 सौ अभ्यर्थियों का विशेष एग्जाम कराने के दिए गए फैसले के खिलाफ दायर एसएलपी में सर्वोच्च न्यायालय की बेंच ने सुनवाई करते हुए एमपीपीएससी विशेष परीक्षा 2019 को याचिका के निर्णय के अधीन रखे जाने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी व जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने मामले में अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को निर्धारित की है.

6 महीनें के अंदर परीक्षा कराने के निर्देश: सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दायर की गई है. जिसमें आवेदकों की ओर से तर्क दिया गया कि हाईकोर्ट द्वारा पारित किया गया आदेश संविधान के अनुच्छेद-14 के विरुद्ध है. एक चयन में दो अलग-अलग परीक्षाएं नहीं ली जा सकती तथा हाईकोर्ट द्वारा पारित किया गए आदेश के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों की विशेष परीक्षा आयोजित कर तत्पश्चात् नॉर्मलजेशन करके सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जाए और उपरोक्त प्रक्रिया 6 महीने के अंदर संपन्न कर ली जाए.

ये भी पढ़ें

विशेष परीक्षा कराना अनुचित: अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि आवेदकों की ओर से कहा गया कि उक्त वर्ग के अभ्यार्थियों की विशेष परीक्षा कराई जाती है तो उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाला पूर्व आग्रह से ग्रसित होकर चेक करेगा. जिससे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होने की प्रबल संभावना है. इतना ही नहीं विशेष परीक्षा संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है और मप्र राज्य परीक्षा सेवा नियम 2015 के किसी भी नियम में विशेष परीक्षा कराने का प्रावधान नहीं है, न ही नियमों में नॉर्मलाइजेशन करने से संबंधित कोई प्रावधान है. सुकों द्वारा उक्त तर्कों को गंभीरता से लेते हुए, लोक सेवा आयोग तथा मध्यप्रदेश शासन को 15 दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही न्याायालय ने संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया याचिका के निर्णय अधीन रखने के निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.