जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने जबलपुर में बुधवार को प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठ के पुलिंदों पर चल रही है. एक तरफ प्रदेश में किसान भारी बारिश के कारण तबाह हो गए हैं और दूसरी तरफ शिवराज अपनी ब्रांडिंग पर करोड़ों फूंक रही है. किसानों की समस्याओं से इस सरकार को कोई लेना- देना नहीं है. सीएम शिवराज मध्यप्रदेश को कर्ज में जाल में फंसा चुके हैं.
2018 के वादे 2023 में रखेंगे : कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कर्जा लो, ठेका दो, ठेका दो और पैसा लो का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने महाकौशल को प्रतिनिधित्व दिया था. तीन हज़ार करोड़ रुपए की योजनाए स्वीकृत की थीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमने जो वादे 2018 के चुनाव में किए थे, वही 2023 में पूरा करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि एक बार फिर किसान क़र्ज़माफ़ी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस मैदान में उतरेगी. उमा भारती के शराबबंदी अभियान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार खुद नशे में है.
राहुल गांधी की यात्रा में जबरदस्त उत्साह : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में जबरदस्त उत्साह है. मैं खुद तीन दिन पहले यात्रा से होकर लौटा हूं. राहुल गांधी की ये यात्रा देश का मिजाज बदलकर रख देगी. इस यात्रा से बीजेपी नेताओं में खलबली मची है. कमलनाथ ने कहा कि उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर का कांस्पेट कांग्रेस सरकार का है. हमारी ही सरकार ने बजट रखा था.
(Main issue of MP Congress) (MP mission 2023) (MP assembly elections) (loan waiver for farmers) (kisano ki karjmaafi mudda)