ETV Bharat / state

Singrauli की तरफ जाने वाले रेल यात्री कृपया ध्यान दें, कुछ ट्रेनें निरस्त तो कई डायवर्ट - Singrauli की तरफ जाने वाले रेल यात्री ध्यान दें

जबलपुर-सिंगरौली रेलवे ट्रैक पर काम चलने के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है. इस काम के पूरे हो जाने के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनों की गति बढ़ सकेगी. इसलिए यात्री अगर सिंगरौली की तरफ यात्रा करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी ले लें. रेलवे के अनुसार ट्रैक दोहरीकरण का काम चलेगा.

Rail passengers going towards Singrauli alert
Singrauli की तरफ जाने वाले रेल यात्री कृपया ध्यान दें
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:01 PM IST

जबलपुर। जबलपुर-कटनी-सिंगरौली रेल खंड के दोहरीकरण के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. रेलवे द्वारा निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरईग्राम स्टेशनों पर 21 से 27 मार्च 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस काम की वजह से इस ट्रैक से होकर जाने कई ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें :

  • गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस. ये ट्रेन जबलपुर से 21 से 27 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से 22 से 28 मार्च 2023 तक निरस्त है.
  • गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से 22 व 25 मार्च 2023 को, साथ ही सिंगरौली से 23 और 28 मार्च 2023 को निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 26 मार्च 2023 को एवं निजामुद्दीन से 27 मार्च 2023 को निरस्त रहेगी.
  • आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेन : गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी 21 से 27 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

ये खबरें भी देखें...

मार्ग परिवर्तित होने वाली ट्रेनें :

  • गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा, ये ट्रेन हावड़ा से 20 मार्च 2023 को एवं भोपाल से 22 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से 24 मार्च 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड- पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 22 मार्च 2023 को एवं कोलकाता से 25 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से 23 मार्च 2023 को एवं मदार जंक्शन से 20 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.

जबलपुर। जबलपुर-कटनी-सिंगरौली रेल खंड के दोहरीकरण के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. रेलवे द्वारा निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरईग्राम स्टेशनों पर 21 से 27 मार्च 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस काम की वजह से इस ट्रैक से होकर जाने कई ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें :

  • गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस. ये ट्रेन जबलपुर से 21 से 27 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से 22 से 28 मार्च 2023 तक निरस्त है.
  • गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से 22 व 25 मार्च 2023 को, साथ ही सिंगरौली से 23 और 28 मार्च 2023 को निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 26 मार्च 2023 को एवं निजामुद्दीन से 27 मार्च 2023 को निरस्त रहेगी.
  • आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेन : गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी 21 से 27 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

ये खबरें भी देखें...

मार्ग परिवर्तित होने वाली ट्रेनें :

  • गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा, ये ट्रेन हावड़ा से 20 मार्च 2023 को एवं भोपाल से 22 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से 24 मार्च 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड- पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 22 मार्च 2023 को एवं कोलकाता से 25 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से 23 मार्च 2023 को एवं मदार जंक्शन से 20 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.