ETV Bharat / state

सावधान! 3 दिनों तक नहीं मिलेगा जबलपुर के लोगों को पानी, जानें कारण - लेटेस्ट अपडेट

जबलपुर (Jabalpur) के लोगों को आनेवाले 3 दिनों में पानी की समस्या झेलनी पड़ सकती है. दरअसल, शहर में वैकल्पिक पाइप लाइन (alternative pipeline) का काम हो रहा है, जिसे लेकर 23-24 व 25 नवंबर को पानी की सप्लाई नहीं होगी.

Water supply in jabalpur
जबलपुर में वैकल्पिक लाइन का काम जारी
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:47 PM IST

जबलपुर। जबलपुर शहरवासियों को 3 दिनों के लिए पानी की किल्लत से दो-तार होना पड़ सकता है. दरअसल शहर में 23, 24 एवं 25 नवंबर को वाटर सप्लाई बाधित रहेगी. नल पानी की वैकल्पिक लाइन (alternative pipeline) को जोड़ने के लिए 3 दिनों के लिए नल पानी बंद किए जा रहे हैं.

वैकल्पिक लाइन का होना है काम

नगर निगम के कार्यपालक मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजना के अंतर्गत राम नगर जल शोधन संयंत्र से बीपीटी तक वैकल्पिक पाइप लाइन (alternative pipeline) डाली जा रही. इसमें 1000 mm डायमीटर को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम किया जाना है. शहर के बिड़ला धर्मशाला के पास ये काम होना है. इसके बाद वैकल्पिक लाइन चालू हो जाएगी. पाइप लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का काम 23, 24, एवं 25 नवंबर को किया जाना है. इसके लिए 23 नवंबर की सुबह पानी सप्लाई के बाद प्लांट बंद किया जाएगा और फिर 26 नवंबर को चालू होगा.

स्कूल चलें हम! MP में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की तैयारी, जल्द जारी हो सकते हैं आदेश

क्यों पड़ी वैकल्पिक लाइन की जरूरत ?

दरअसल जबलपुर के राम नगर प्लांट से पूरे शहर की पानी टंकियों में पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन इस सप्लाई लाइन में प्लास्टिक के पाइपों का इस्तेमाल किया गया है. और आए दिन इन प्लास्टिक के पाइपों के टूट जाने पर कई-कई दिनों के लिए पानी की सप्लाई प्रभावित हो जाती है. इसलिए जबलपुर में पानी की सप्लाई (Water supply) की एक वैकल्पिक लाइन डाली जा रही है. इस सप्लाई लाइन के चालू होने के बाद जबलपुर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा.

जबलपुर। जबलपुर शहरवासियों को 3 दिनों के लिए पानी की किल्लत से दो-तार होना पड़ सकता है. दरअसल शहर में 23, 24 एवं 25 नवंबर को वाटर सप्लाई बाधित रहेगी. नल पानी की वैकल्पिक लाइन (alternative pipeline) को जोड़ने के लिए 3 दिनों के लिए नल पानी बंद किए जा रहे हैं.

वैकल्पिक लाइन का होना है काम

नगर निगम के कार्यपालक मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजना के अंतर्गत राम नगर जल शोधन संयंत्र से बीपीटी तक वैकल्पिक पाइप लाइन (alternative pipeline) डाली जा रही. इसमें 1000 mm डायमीटर को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम किया जाना है. शहर के बिड़ला धर्मशाला के पास ये काम होना है. इसके बाद वैकल्पिक लाइन चालू हो जाएगी. पाइप लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का काम 23, 24, एवं 25 नवंबर को किया जाना है. इसके लिए 23 नवंबर की सुबह पानी सप्लाई के बाद प्लांट बंद किया जाएगा और फिर 26 नवंबर को चालू होगा.

स्कूल चलें हम! MP में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की तैयारी, जल्द जारी हो सकते हैं आदेश

क्यों पड़ी वैकल्पिक लाइन की जरूरत ?

दरअसल जबलपुर के राम नगर प्लांट से पूरे शहर की पानी टंकियों में पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन इस सप्लाई लाइन में प्लास्टिक के पाइपों का इस्तेमाल किया गया है. और आए दिन इन प्लास्टिक के पाइपों के टूट जाने पर कई-कई दिनों के लिए पानी की सप्लाई प्रभावित हो जाती है. इसलिए जबलपुर में पानी की सप्लाई (Water supply) की एक वैकल्पिक लाइन डाली जा रही है. इस सप्लाई लाइन के चालू होने के बाद जबलपुर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.