जबलपुर। बीते 1 अक्टूबर को शहर के बिल्डर और कई कॉलेजों के मालिक राजू वर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सिर पर गोली मार ली थी. गोलीकांड की इस घटना के बाद राजू वर्मा का मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस बीच वर्मा के परिजनों ने उनके कार्यालय को खोला तो उसमें लिफाफे में रखा एक पत्र मिला, जिसे सुसाइड नोट बताते हुए परिजनों ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
प्रताड़ित करने का आरोप : बिल्डर के परिजनों का आरोप है कि राजू वर्मा द्वारा लिखे गए पत्र में जिस बलीराम शाह का के नाम का जिक्र है, वह अपनी पत्नी ममता शाह और एक अन्य महिला वंदना अग्रवाल के साथ मिलकर पिछले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था. फर्जी शिकायतों से लेकर अन्य तरह के आरोप भी परिजनों ने लगाए हैं.
राजू वर्मा के परिजन पहुंचे थाने : बिल्डर राजू वर्मा के परिजनों के साथ साथ उनके वकील भी सिविल लाइन थाने पहुंचे. उनका कहना है कि खुद पर गोली चलाने के पहले राजू वर्मा ने उनसे प्रताड़ना के संबंध में चर्चा भी की थी. इसकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है. और पुलिस जांच के दौरान इसे उपलब्ध कराने के लिए भी वे तैयार हैं. इधर, पुलिस ने परिजनों की शिकायत और पत्र को जांच में ले लिया है. (Twist in suicide attempt of builder) (Suicide note found his office) (Jabalpur builder shot himself)