जबलपुर। अयोध्या के राम मंदिर के फैसले को लेकर पूरे देश सहित पूरे मध्य प्रदेश में भी अलर्ट घोषित किया गया है. प्रदेश भर में जिला प्रशासन ने धारा 144 को लागू करते हुए अपनी निगरानी और तेज कर दी है. इसी कड़ी में जबलपुर में भी अलर्ट घोषित किया गया हैं. मंगलवार को जबलपुर के कलेक्टर और एसपी ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की विशेष बैठक लेते हुए जिले में किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
वहीं विदिशा में भी मंगलवार को धारा 144 लगने पर एडीजी आदर्श परासर ने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली, जहां जिले में दल-बल बढ़ाने के साथ सोशल मीडिया पर नजर रखने के मुद्दों पर चर्चा की गई.
अयोध्या मसले पर ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस ने एहतियातन कदम उठाए हैं, जिसके मद्देनजर सोशल मीडिया, संवेदनशील इलाकों पर नजर और असामाजिक तत्वों को पुलिस ने अपने टारगेट पर लिया है, साथ ही शांति समिति की बैठकों को भी आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
देवास के खातेगांव में भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कन्नौद थाना पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर सदभावना रैली निकाली. वहीं सागर के बीना में भी कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने स्थानीय तहसील कार्यालय परिसर में विभिन्न समाजों और धर्मों के अनुयायियों को आमंत्रित करके शांति समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें सभी समाजों के प्रमुखों को शांति और सौहार्द्र कायम करने की अपील की गई.