जबलपुर (Agency,PTI)। मध्यप्रदेश में इस साल अप्रैल व मई में बिजली की मांग बढ़कर 13,800 मेगावाट होने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष इस अवधि की तुलना में 1300 मेगावाट अधिक है. प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने बताया, ‘‘अप्रैल व मई में मध्यप्रदेश में विद्युत की मांग 13,800 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल व मई में विद्युत की मांग बढ़कर 12,500 मेगावाट पहुंच गई थी. दुबे ने शुक्रवार को यहां विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में आगामी अप्रैल-मई में प्रदेश की विद्युत मांग व आपूर्ति की समीक्षा बैठक में यह बात कही.
बिजली कंपनियों की पूरी तैयारी : प्रमुख सचिव ऊर्जा दुबे ने कहा कि प्रदेश शासन की मंशानुसार घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे बिजली देने के लिए अप्रैल व मई माह में विद्युत कंपनियों की पूरी तैयारी है. ताप, जल विद्युत उत्पादन के साथ गैर पारम्परिक विद्युत उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि अप्रैल व मई माह में ताप विद्युत के साथ जल एवं गैर पारम्परिक विद्युत उत्पादन का समुचित उपयोग किया जाए. मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कंपनी की ताप विद्युत इकाइयों को इस दौरान भरपूर विद्युत उत्पादन करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही ताप विद्युत इकाइयों में कोयले की उपलब्धता को सुनिश्चित करने को भी कहा गया.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
बिजली उत्पादन की जानकारी ली : प्रमुख सचिव संजय दुबे ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसकी तैयारी अभी से कर लें. इसमें अगर कोई समस्या आती है तो मुझसे बात करें. इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने प्रदेश में बिजली उत्पादन के बारे में पूरी जानकारी अधिकारियों से ली. उनका कहना है कि भले ही गर्मी में डिमांड ज्यादा हो जाए लेकिन प्रदेश के पास बिजली पर्याप्त है. चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी.