ETV Bharat / state

MP Election 2023: "जैसा पत्रकारों ने सुना, मैं भी ऐसा सुन रहा", मुख्यमंत्री ने आखिर तक बनाए रखा मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस - मध्यप्रदेश की ताजा खबरें

शुक्रवार को जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर आखिर तक सस्पेंस बनाए रखा, लेकिन शनिवार सुबह अपनी कैबिनेट में तीन और मंत्रियों को शामिल कर लिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला?

Shivraj Cabinet expansion
मप्र में विधानसभा विस्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:33 PM IST

जबलपुर. मध्यप्रदेश में चुनावी गहमागमियों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ा। इस मंत्रिमंडल विस्तार में दो नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही थी, पहला गौरीशंकर बिसेन तो दूसरा राजेन्द्र शुक्ला. संभावनाओं का खेल यहीं नहीं थमा था और जल्द दोनों नेताओं के शपथ लेने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था. लेकिन जब शुक्रवार को अपने जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जबलपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने भी सस्पेंस बनाए रखा. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े सवाल पर कहा था कि- "जिस तरीके से पत्रकारों ने सुना है, कि मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है, वह भी ऐसा ही सुन रहे हैं. उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है."

सस्पेंस के बीच हो गया मंत्रिमंडल विस्तार: इधर, शनिवार को सुबह मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालाकों में चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की सुर्खियों पर मोहर लग गई. राज्य में चुनाव के कुछ महीने पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया गया है. शिवराज सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए, शनिवार सुबह 3 और मंत्रियों को शामिल करते हुए, कैबिनेट विस्तार कर दिया है. चुनावी समीकरण से यह बेहद अहम माना जा रहा है. इनमें पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी शामिल हैं. दो मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा और एक को राज्यमंत्री बनाया गया है. बता दें, गौरिशंकर बिसेन बालाघाट से 7 बार के विधायक हैं, तो इधर राजेंद्र शुक्ला रीवा की विधानसभा सीट से चौधी बार विधायक चुनकर कैबिनेट में पहुंचे हैं.

जनदर्शन का विरोध करने पर पिटाई: इधर, मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान रोड शो का आयोजन हुआ. इसमें आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनदर्शन कार्यक्रम का विरोध करने वालों से पिटाई की. जबलपुर छात्र संगठन के युवा छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पहुंचे थे. रोड शो के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर इन छात्रों की पिटाई कर दी. इसके अलावा एक अन्य युवक की भी पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में विरोध करने पर पिटाई कर दी. पिटाई करने का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है. फिलहाल, पूरे शहर में इस घटनाक्रम की चर्चा भी जोरों पर है.

ये भी पढ़ें...

MP Cabinet Expansion Live: शिवराज कैबिनेट का विस्तार, गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ

MP Cabinet Expansion: आज सुबह 8.45 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, ये 3 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, ऐसा है सियासी समीकरण

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी का प्रचार किया: CM शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर की पूर्व विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर का प्रचार किया. इस दौरान सीएम रोड शो में भी शामिल हुए.

जबलपुर. मध्यप्रदेश में चुनावी गहमागमियों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ा। इस मंत्रिमंडल विस्तार में दो नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही थी, पहला गौरीशंकर बिसेन तो दूसरा राजेन्द्र शुक्ला. संभावनाओं का खेल यहीं नहीं थमा था और जल्द दोनों नेताओं के शपथ लेने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था. लेकिन जब शुक्रवार को अपने जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जबलपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने भी सस्पेंस बनाए रखा. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े सवाल पर कहा था कि- "जिस तरीके से पत्रकारों ने सुना है, कि मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है, वह भी ऐसा ही सुन रहे हैं. उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है."

सस्पेंस के बीच हो गया मंत्रिमंडल विस्तार: इधर, शनिवार को सुबह मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालाकों में चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की सुर्खियों पर मोहर लग गई. राज्य में चुनाव के कुछ महीने पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया गया है. शिवराज सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए, शनिवार सुबह 3 और मंत्रियों को शामिल करते हुए, कैबिनेट विस्तार कर दिया है. चुनावी समीकरण से यह बेहद अहम माना जा रहा है. इनमें पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी शामिल हैं. दो मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा और एक को राज्यमंत्री बनाया गया है. बता दें, गौरिशंकर बिसेन बालाघाट से 7 बार के विधायक हैं, तो इधर राजेंद्र शुक्ला रीवा की विधानसभा सीट से चौधी बार विधायक चुनकर कैबिनेट में पहुंचे हैं.

जनदर्शन का विरोध करने पर पिटाई: इधर, मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान रोड शो का आयोजन हुआ. इसमें आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनदर्शन कार्यक्रम का विरोध करने वालों से पिटाई की. जबलपुर छात्र संगठन के युवा छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पहुंचे थे. रोड शो के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर इन छात्रों की पिटाई कर दी. इसके अलावा एक अन्य युवक की भी पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में विरोध करने पर पिटाई कर दी. पिटाई करने का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है. फिलहाल, पूरे शहर में इस घटनाक्रम की चर्चा भी जोरों पर है.

ये भी पढ़ें...

MP Cabinet Expansion Live: शिवराज कैबिनेट का विस्तार, गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ

MP Cabinet Expansion: आज सुबह 8.45 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, ये 3 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, ऐसा है सियासी समीकरण

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी का प्रचार किया: CM शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर की पूर्व विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर का प्रचार किया. इस दौरान सीएम रोड शो में भी शामिल हुए.

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.