जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत से बीजेपी खेमे में जश्न का दौर जारी है. इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में 31110 वोटों से जीत हासिल की है. जीत हासिल करने के बाद प्रह्लाद पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिया है. पटेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रबंधन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का परिश्रम का फल दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और किसानों को उपज का सही मूल्य भी जीत का बड़ा आधार रहा. खास बात यह है कि प्रहलाद पटेल ने सीएम शिवराज का नाम तक नहीं लिया. माना जा रहा है कि प्रहलाद पटेल सीएम की रेस में शामिल हैं.
जीत की वजह मोदी मैजिक : प्रहलाद पटेल ने कहा कि भाजपा की जीत की वजह मोदी का मैजिक है. एग्जिट पोल को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि कांग्रेस के पास सिर्फ दो थके हुए चेहरे हैं. कांग्रेस के पास यह बताने के लिए कोई मॉडल ही नहीं था कि वे आगे क्या करेंगे. भाजपा से नाराज होकर लोगों के वोट कांग्रेस को क्यों मिलें, इसका कोई आधार भी नहीं था. दिग्विजय सिंह को लेकर भी मंत्री प्रहलाद पटेल ने बयान दिया. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह को सोचना चाहिए कि ऐसी बात क्यों करें, जो सच होनी ही नहीं है.
ALSO READ: |
सीएम की रेस में शामिल : बता दें कि प्रहलाद पटेल भी सीएम की रेस में शुरू से ही माने जा रहे हैं. ओबीसी वर्ग से आने के कारण उनका दावा मजबूत होता दिख रहा है. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल को किसी गुट का नेता नहीं माना जाता. वह अच्छे वक्ता भी हैं. दिल्ली नेतृत्व के भी वह करीबी हैं. ऐसे में अगर मध्यप्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व सीएम शिवराज को रिपीट नहीं करता तो प्रहलाद पटेल की लॉटरी लग सकती है. इसके अलावा सीएम पद की रेस में नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी गिना जा रहा है. कैलाश विजयवर्गीय भी सीएम की रेस में हैं.