जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें जबलपुर की बरगी विधानसभा से नीरज सिंह को मैदान में उतरा गया है. नीरज सिंह जबलपुर के बरगी विधानसभा की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं. नीरज सिंह का कहना है कि पिछले चुनाव जिन कारणों की वजह से भारतीय जनता पार्टी हारी थी. उन पर बीते 5 सालों में मेहनत की गई है और इस बार पर हर हाल में चुनाव जीतेंगे.
पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं नीरज सिंह: बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस पहली लिस्ट में जबलपुर की भी दो सीटें तय हो गई हैं. इनमें बरगी विधानसभा सीट से नीरज सिंह को टिकट दी गई है. नीरज सिंह बरगी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं. टिकट फाइनल होने के बाद नीरज सिंह ने कहा कि "यह टिकट उन्हें नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के एक आम कार्यकर्ता को दी गई है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरे उतरेंगे."
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बिगाड़ सकती है खेल: बरगी विधानसभा से पूर्व विधायक और नीरज सिंह की मां प्रतिभा सिंह का कहना है कि "पिछली बार जब संजय यादव से चुनाव हुआ था, तब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी फाइट हुई थी. भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव में भी उतने ही वोट मिले थे, जितने उसके पहले मिलते रहे हैं, लेकिन 2018 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कोई तीसरा टक्कर में नहीं था. इस वजह से कांग्रेस का वोट परसेंट बढ़ गया था, लेकिन इस बार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बरगी विधानसभा क्षेत्र से पूरी तैयारी से लड़ रही है. यदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ती है, तो इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा. बीजेपी ने जिस तरीके से टिकट की घोषणा की है, वह सभी के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि इसके लिए फिलहाल पार्टी के कार्यकर्ता और नेता तैयार नहीं थे. अब इस टिकट की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के भीतर दबाव बन गया है.