ETV Bharat / state

दवा की आड़ दारू की तस्करी: जबलपुर में आबकारी विभाग ने जब्त की लाखों की शराब - jabalpur latest news

जबलपुर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने लाखों रुपए की देशी दारू जब्त की है. दवा की आड़ में दारू की तस्करी (Liquor smuggling in jabalpur) की जा रही थी.

MP Excise Department seized liquor worth lakhs
जबलपुर में आबकारी विभाग ने जब्त की लाखों की शराब
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:21 PM IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण एक बार फिर से मेडिकल संसाधनों और दवाओं की मांग बढ़ गई है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शराब तस्कर दवाओं की आड़ में अवैध शराब तस्करी (Liquor smuggling in jabalpur) कर रहे है. जिसका सोमवार को आबकारी विभाग ने पर्दाफाश (MP Excise Department seized liquor) किया है. जबलपुर आबकारी की टीम ने 75 पेटी देशी शराब जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख है जब्त की है. साथ ही एक वाहन भी जब्त किया गया है.

जबलपुर में आबकारी विभाग ने जब्त की लाखों की शराब
दवाओं की आड़ में दारू की तस्करी (Liquor smuggling in jabalpur)
आबकारी कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब सिवनी से जबलपुर लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी अपनी टीम के साथ बरगी तिराहे में तैनात हो गए. इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने गाड़ी जंगल की तरफ मोड़ दी. फिर वही पर गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. वाहन चेक करने पर देखा कि सामने दवाओं के डिब्बे रखे हुए थे और उसके पीछे अवैध शराब की पेटियां भरी पड़ी थी. जिसे आबकारी विभाग ने जब्त किया

फिल्म यमला पगला दीवाना की तर्ज पर बच्चे का पहले किया अपहरण, फिर चार हजार रुपये की शॉपिंग कर हो गया फरार

करीब साढ़े चार लाख रुपए की शराब जब्त
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने 75 पेटी देशी शराब जब्त (MP Excise Department seized liquor) की है. जिसकी कीमत तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए बचाई जा रही है. साथ ही एक वाहन बरामद किया है. लेकिन शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. हालांकि विभागीय अधिकारी का कहना है कि इस तरह की चूक बहुत कम ही होती है कि आरोपी चुंगल से भागने में सफल हुआ हो. इस कार्रवाई के दौरान शराब के साथ जो दवाएं मिली है वो एक्सपायर्ड थी. ऐसे में अब आबकारी विभाग इसकी भी जांच कर रहा है कि शराब तस्कर के पास एक्सपायर्ड दवाएं कहां से आई.

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण एक बार फिर से मेडिकल संसाधनों और दवाओं की मांग बढ़ गई है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शराब तस्कर दवाओं की आड़ में अवैध शराब तस्करी (Liquor smuggling in jabalpur) कर रहे है. जिसका सोमवार को आबकारी विभाग ने पर्दाफाश (MP Excise Department seized liquor) किया है. जबलपुर आबकारी की टीम ने 75 पेटी देशी शराब जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख है जब्त की है. साथ ही एक वाहन भी जब्त किया गया है.

जबलपुर में आबकारी विभाग ने जब्त की लाखों की शराब
दवाओं की आड़ में दारू की तस्करी (Liquor smuggling in jabalpur)
आबकारी कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब सिवनी से जबलपुर लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी अपनी टीम के साथ बरगी तिराहे में तैनात हो गए. इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने गाड़ी जंगल की तरफ मोड़ दी. फिर वही पर गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. वाहन चेक करने पर देखा कि सामने दवाओं के डिब्बे रखे हुए थे और उसके पीछे अवैध शराब की पेटियां भरी पड़ी थी. जिसे आबकारी विभाग ने जब्त किया

फिल्म यमला पगला दीवाना की तर्ज पर बच्चे का पहले किया अपहरण, फिर चार हजार रुपये की शॉपिंग कर हो गया फरार

करीब साढ़े चार लाख रुपए की शराब जब्त
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने 75 पेटी देशी शराब जब्त (MP Excise Department seized liquor) की है. जिसकी कीमत तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए बचाई जा रही है. साथ ही एक वाहन बरामद किया है. लेकिन शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. हालांकि विभागीय अधिकारी का कहना है कि इस तरह की चूक बहुत कम ही होती है कि आरोपी चुंगल से भागने में सफल हुआ हो. इस कार्रवाई के दौरान शराब के साथ जो दवाएं मिली है वो एक्सपायर्ड थी. ऐसे में अब आबकारी विभाग इसकी भी जांच कर रहा है कि शराब तस्कर के पास एक्सपायर्ड दवाएं कहां से आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.