जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण एक बार फिर से मेडिकल संसाधनों और दवाओं की मांग बढ़ गई है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शराब तस्कर दवाओं की आड़ में अवैध शराब तस्करी (Liquor smuggling in jabalpur) कर रहे है. जिसका सोमवार को आबकारी विभाग ने पर्दाफाश (MP Excise Department seized liquor) किया है. जबलपुर आबकारी की टीम ने 75 पेटी देशी शराब जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख है जब्त की है. साथ ही एक वाहन भी जब्त किया गया है.
करीब साढ़े चार लाख रुपए की शराब जब्त
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने 75 पेटी देशी शराब जब्त (MP Excise Department seized liquor) की है. जिसकी कीमत तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए बचाई जा रही है. साथ ही एक वाहन बरामद किया है. लेकिन शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. हालांकि विभागीय अधिकारी का कहना है कि इस तरह की चूक बहुत कम ही होती है कि आरोपी चुंगल से भागने में सफल हुआ हो. इस कार्रवाई के दौरान शराब के साथ जो दवाएं मिली है वो एक्सपायर्ड थी. ऐसे में अब आबकारी विभाग इसकी भी जांच कर रहा है कि शराब तस्कर के पास एक्सपायर्ड दवाएं कहां से आई.