जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में स्थानीय स्तर पर तो चुनाव प्रचार हो ही रहा है, वहीं विदेशों में बैठे लोग भी भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं और दुनिया के कई देशों से ढाई सौ लोगों ने हजारों लोगों को फोन लगाया है. वहीं 5 नवंबर को लंदन यूएसए और जर्मनी में मध्य प्रदेश की चुनाव को लेकर एक रैली का आयोजन भी किया जा रहा है.
विदेश में बैठे लोगों ने बीजेपी के लिए मांगे वोट: भारतीय जनता पार्टी के बहुत सारे प्रकोष्ठ हैं, ऐसा ही एक प्रकोष्ठ इनका विदेश विभाग के नाम से है. सामान्य तौर पर इसमें कोई गतिविधि नहीं होती थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से यह विभाग सक्रिय नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले इन्होंने एक विदेशी बैंड को जबलपुर बुलवाया था और जबलपुर में विदेशियों से भजन करवाए थे. एक बार फिर विदेश विभाग के पदाधिकारी डॉक्टर सुधांशु गुप्ता ने दावा किया है कि विदेश में रहने वाले सैकड़ों परिवारों ने मध्य प्रदेश में अपने परिचितों को फोन लगाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की है. विदेश विभाग की ओर से कुछ वीडियो भी जारी किए गए हैं, जिनमें लोग भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं. यह आयोजन 29 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया गया.
21 देशों से एमपी बीजेपी का प्रचार: प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर सुधांशु गुप्ता ने बताया कि 'Global Call-A-Thon' कार्यक्रम के जरिए विश्व के करीब 21 देशों जैसे यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूके, बहरीन, कुवैत, जापान, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड, हांगकांग, नाइजीरिया, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, कनाडा, केन्या, रूस, दक्षिण अफ्रीका के 250 से एनआरआई ने फोन लगाया, हालांकि जारी किए गए वीडियो में लोगों ने बड़ी ईमानदारी से बताया है कि सभी लोग भाजपा से खुश नहीं है. बहुत से लोगों ने तो भाजपा सरकार की खामियां भी बताई, कुछ लोगों ने भाजपा के लिए वोट डालने से भी मना किया, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हम अपना निर्णय फोन पर नहीं बता सकते.
एमपी चुनाव के लिए विदेश में रैली: सुधांशु गुप्ता ने बताया कि 5 नवंबर को लंदन, यूएसए और जर्मनी में इलेक्शन रैली का भी आयोजन किया जा रहा है, इस रैली में लोगों को यह बताया जाएगा कि भारत के मध्य प्रदेश नाम के राज्य में चुनाव हो रहा है और वहां 17 नवंबर को वोटिंग है, हालांकि यह भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी वहां लहराएंगे और पार्टी के पक्ष में वोट मांगने की अपील भी करेंगे. यह कोशिश बीजेपी की ओर से की गई है. विदेश में रहने वाले भारतीयों खास तौर पर मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने क्या काम किया, इसका ठीक-ठाक कोई जवाब किसी के पास नहीं होगा, फिर भी वह भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट क्यों मांग रहे हैं, केवल इसलिए क्योंकि वह एक संगठन से जुड़े हुए हैं.
यहां पढ़ें: |
चुनाव में बीजेपी का विदेशी प्रचार कितना सफल: भारतीय जनता पार्टी एक प्रचार आधारित पार्टी है, अब भारत के बाहर मध्य प्रदेश के चुनाव का प्रचार कितना प्रासंगिक है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस हलचल को दुनिया देखेगी जरूर. मध्य प्रदेश के भीतर होने वाला चुनाव वमुश्किल राष्ट्रीय घटना बन पा रहा है और भारतीय जनता पार्टी इसे अंतरराष्ट्रीय घटना बनाने की कोशिश कर रही है, बीजेपी के विदेश विभाग का यह प्रयास कितना सफल होगा यह 3 दिसंबर को पता लगेगा.