जबलपुर: संस्कारधानी जबलपुर के आधारताल में बजरंग दल महिला मोर्चा ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. शराब की दुकान के सामने बजरंग दल महिला मोर्चा ने हनुमानजी की तस्वीर रखकर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया. महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया. बजरंग दल की सदस्य आरती शुक्ला का कहना है कि "पहले यहां शराब की दुकान नहीं थी, लेकिन अब मंदिर के पास शराब की दुकान खोली जा रही है, जिससे क्षेत्रीय महिलाओं और नागरिकों को आपत्ति है. शराब दुकान मंदिर के पास खुलने से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विरोध कर रही महिलाओं ने शराब दुकान की तालाबंदी करते हुए दुकान के बाहर हनुमान जी की तस्वीर रख सड़क पर ही बैठकर सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ ही प्रशासन को चेताया कि लोकहित में दुकान को यहां से शिफ्ट किया जाए.
हनुमान जयंती से जुड़ीं इन खबरों पर डालें एक नजर |
शराब दुकान के कर्मचारी छोड़कर भागे: वहीं करीब 2 घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का प्रदर्शन देख शराब दुकान के कर्मचारी दुकान छोड़कर भाग निकले. महिलाओं ने दुकान का शटर बंद कर दुकान को हटाए जाने की मांग की. जबलपुर जिले में दिन प्रतिदिन शराब दुकानों के खिलाफ लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. शहर के धार्मिक स्थल के पास शराब दुकान खोले जाने का विरोध लोगों ने शुरू किया है. यहां गुरुवार को शराब दुकान के विरोध में लोगों ने धरना देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया. ऐसे में शराब के विरोध में कभी भी जनता का गुस्सा भड़क सकता है.