जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे. सीएम ने आज से ही जबलपुर में विधानसभा चुनाव के प्रचार की औपचारिक शुरुआत कर दी है. उन्होंने जबलपुर की पाटन विधानसभा में एक रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के बाद उन्होंने महिलाओं की एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता को बताया कि "यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में दोबारा नहीं बनती है, तो जिन योजनाओं के तहत आम जनता को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत पैसा मिल रहा है, वह पैसे बंद हो जाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि बीच में कुछ दिनों के लिए कमलनाथ की कांग्रेस सरकार आई थी और उसने कई योजनाओं का पैसा बंद कर दिया था.
![CM Road Show In Patan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-08-2023/mp-jab-01-shivraj-patan-7211635_25082023143217_2508f_1692954137_268.jpg)
कांग्रेस पर आरोप: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मौजूद लगभग 5000 से ज्यादा महिलाओं को इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि यदि भारतीय जनता पार्टी की जगह कांग्रेस सरकार में आती है, तो जिन योजनाओं के तहत आम जनता को पैसा मिल रहा है. उन योजनाओं में पैसा मिलना बंद हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने बार-बार कन्यादान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि "बीच में जब कमलनाथ सरकार सत्ता में आ गई थी, तो कन्यादान योजना में पैसा मिलना बंद हो गया था. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि संबल योजना और बच्चों को मिलने वाले लैपटॉप का पैसा भी रोक दिया गया था, इसलिए उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह कांग्रेस को सत्ता में ना आने दें."
![CM Road Show In Patan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-08-2023/mp-jab-01-shivraj-patan-7211635_25082023143217_2508f_1692954137_1071.jpg)
सीएम ने बंधवाई राखी : मुख्यमंत्री शिवराज ने कटंगी में महिलाओं से राखी बंधवाई और कहा की "राखी केवल एक धागा नहीं होता, बल्कि भाई-बहन के प्यार का बंधन होता है. वह राखी के धागे की कसम खाकर कहते हैं कि वे जब तक महिलाओं की पूरी समस्याएं खत्म नहीं कर देते, तब तक काम करते रहेंगे. इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को लाडली बहन योजना के ₹1000 की याद दिलाए और यह भी कहा कि यदि वे सरकार में बने रहते हैं तो यह पैसा 3000 तक पहुंच सकता है.
कटंगी और पौड़ी को तहसील बनाने की घोषणा: सीएम शिवराज ने इस मौके पर पाटन विधानसभा की कटंगी और पौड़ी को तहसील बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही इस इलाके की बरसाती झरने को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. इसके सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा.