जबलपुर। शहर में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम कमलनाथ जबलपुर के तरंग ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां सीएम नगर-निगम और सीआईआई के साथ हुए एमओयू के कार्यक्रम में वो उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं हमेशा से ही कहता हूं की सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी है. हमारे नौजवान प्रदेश का निर्माण तब करेंगे जब बच्चो का भविष्य उज्जवल होगा.
आज इंटरनेट का युग है और ज्ञान में अंतर भी है इसलिए हमें ज्ञान प्राप्त करना है. सरकार आपको संसाधन भी उपलब्ध करा रही है बस नौजवानों में सीखने की चाह होनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि ये एक नया उदाहरण है कि सीएम कमलनाथ एमपी की तस्वीर बदलना चाहते हैं. हमें बीमारू राज्य मिला था पर अब हम उसे ठीक करने का प्रयास भी कर रहे हैं. मंत्री प्रियव्रत सिंह के अनुसार कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मॉडल कैरियर सेंटर की शुरुआत कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में यह अनूठा प्रयास भी है जो कि कमलनाथ का विजन भी था.
वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि मॉडल करियर सेंटर के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस सेंटर में युवक-युवतियों को ट्रेनिंग दी जाएगी इसके अलावा 25000 बच्चों को इस सेंटर से रोजगार ही मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि आज पूरे देश में मंदी छाई हुई है लोगों की नौकरी जा रही है पर कमलनाथ सरकार ने लोगों को रोजगार देने का काम किया है. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह, वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे.