ETV Bharat / state

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश के बाद की सड़कों से गायब हुए ज्यादातर ऑटो, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई - एमपी हाईकोर्ट के निर्देश

हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद अब पुलिस और आरटीओ (mp high court on illegal auto) का अमला शहर में अवैध ऑटो रिक्शा को जब्त कर रहा है. इस कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश ऑटो सड़कों से गायब हो गए हैं. (jabalpur rto action on illegal auto)

jabalpur rto action
जबलपुर आरटीओ कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 12:09 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश (mp high court on illegal auto) पर अवैध ऑटो रिक्शा पर हो रही कार्रवाई के बीच प्रदेश की सड़कों से ऑटो ही गायब हो गए हैं. हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने कोर्ट में कहा था कि अब बिना परमिट ऑटो मिलने पर चालानी (challan on illegal auto in mp) कार्रवाई की बजाय उन्हें सीधे जब्त किया जाएगा. इसी कवायद में पुलिस और आरटीओ का अमला शहर में अवैध ऑटो रिक्शा को जब्त कर रहा है. इस कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश ऑटो सड़कों से गायब हो गए हैं.

जबलपुर आरटीओ ने शुरू की कार्रवाई

अब गली-मोहल्लों में चल रहे ऑटो
कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश ऑटो चालक अपने ऑटो ग्रामीण क्षेत्रों में चला रहे हैं. इससे ट्रांसपोर्टेशन के लिए शहर में आम लोग परेशान हो रहे हैं. हालांकि जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल (jabalpur rto action on illegal auto) का कहना है कि अब ग्रामीण इलाकों और गली मोहल्लों में भी चल रहे ऑटो रिक्शा की जांच भी की जाएगी. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन मिलने पर उन्हें जब्त किया जाएगा. हाई कोर्ट के निर्देश पर परिवहन विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने अभी तक सैकड़ों ऑटो जब्त किये हैं.

काशी-विश्वनाथ धाम में CM कनक्लेव में शामिल होंगे शिवराज सिंह, PM को दिखाएंगे MP के विकास का आईना

शहर से ऑटो के गायब हो जाने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं. लोगों को आने-जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहे हैं. हालांकि आरटीओ संतोष पाल का दावा है कि आमजन की परेशानी को देखते हुए जबलपुर नगर निगम से मिलकर शहर में सिटी बसों का संचालन बढ़ाया जा रहा है. इधर, आरटीओ ने कहा है कि अब गली मोहल्ले में चोरी छिपे चल रहे ऑटो (auto permit in mp) पर भी कार्रवाई को लेकर तैयारी चल रही है.

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश (mp high court on illegal auto) पर अवैध ऑटो रिक्शा पर हो रही कार्रवाई के बीच प्रदेश की सड़कों से ऑटो ही गायब हो गए हैं. हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने कोर्ट में कहा था कि अब बिना परमिट ऑटो मिलने पर चालानी (challan on illegal auto in mp) कार्रवाई की बजाय उन्हें सीधे जब्त किया जाएगा. इसी कवायद में पुलिस और आरटीओ का अमला शहर में अवैध ऑटो रिक्शा को जब्त कर रहा है. इस कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश ऑटो सड़कों से गायब हो गए हैं.

जबलपुर आरटीओ ने शुरू की कार्रवाई

अब गली-मोहल्लों में चल रहे ऑटो
कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश ऑटो चालक अपने ऑटो ग्रामीण क्षेत्रों में चला रहे हैं. इससे ट्रांसपोर्टेशन के लिए शहर में आम लोग परेशान हो रहे हैं. हालांकि जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल (jabalpur rto action on illegal auto) का कहना है कि अब ग्रामीण इलाकों और गली मोहल्लों में भी चल रहे ऑटो रिक्शा की जांच भी की जाएगी. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन मिलने पर उन्हें जब्त किया जाएगा. हाई कोर्ट के निर्देश पर परिवहन विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने अभी तक सैकड़ों ऑटो जब्त किये हैं.

काशी-विश्वनाथ धाम में CM कनक्लेव में शामिल होंगे शिवराज सिंह, PM को दिखाएंगे MP के विकास का आईना

शहर से ऑटो के गायब हो जाने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं. लोगों को आने-जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहे हैं. हालांकि आरटीओ संतोष पाल का दावा है कि आमजन की परेशानी को देखते हुए जबलपुर नगर निगम से मिलकर शहर में सिटी बसों का संचालन बढ़ाया जा रहा है. इधर, आरटीओ ने कहा है कि अब गली मोहल्ले में चोरी छिपे चल रहे ऑटो (auto permit in mp) पर भी कार्रवाई को लेकर तैयारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.