जबलपुर। जिले के बरगी विधानसभा के अंतगर्त आने वाले गांव बिजौरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार की 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक सजंय यादव लोगों के घर पहुंचे और जनता की समस्याएं जानी.
बरगी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव बिजौरी में क्षेत्रीय विधायक सजंय यादव मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने पहुंचे और संबधित विभाग को निर्देशित किया भी किया. जहां लोगों ने अपनी अपनी समस्याए जैसे पेंशन स्कीम, बेरोजगारी भत्ता, नल, जल और बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया. विधायक संजय यादव ने लोगों की समस्या सुनकर उनके जल्द निराकरण करने की बात भी कही. वहीं आपकी सरकार आपके द्वार के तहत ग्रामवासियों को एलईडी बल्ब बांटे गए.
बिजोरी हाई स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं ने विधायक से मांग की है कि वार्षिक परीक्षा के समय उनका सेंटर बिजौरी में ना रहकर अन्य जगह रहता है. जिसके कारण सेंटर दूर होने से छात्र-छात्राओं को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. बात दें कि बीते कई सालों से जल्दबाजी में छात्र-छात्राओं के साथ कई दुर्घटनाएं होती रहती है. इसी के चलते आज स्कूल के छात्र छात्राओं ने विधायक से बिजौरी में ही बोर्ड परीक्षा सेंटर की मांग की.विधायक संजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा संचालित आपकी सरकार आपके द्वार के तहत लोगों की समस्याओं और शिकायतों को जानने और उसका निराकरण करने के लिए गांव गांव में कार्यक्रम के तहत तुरंत निराकरण किया जा रहा है. वहीं बड़ी समस्याओं के लिए अधिकारियों को सूचित कर समय सीमा तय कर उन समस्याओं को भी हल करने की जल्द कोशिश की जा रही है. जिससे लोगों को जल्द उनकी समस्याओं से निजात मिल सके.