जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के अपने विधायकों और जिला प्रशासन को ऐसा आदेश दिया है कि यदि सड़क से कोई भी मजदूर पैदल जा रहा हो तो कोशिश करें कि उसे अगले प्रदेश की सीमा तक छोड़ने का प्रबंध किया जाए. इसी के चलते विधायक अशोक रोहाणी नेशनल हाईवे पहुंचे और यहां इत्तेफाक से पैदल चलने वाला मजदूरों का जत्था उन्हें मिल गया. उन्होंने तुरंत उन मजदूरों को अगले राज्य तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करवाई और रवाना कर दिया.
जबलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पैदल जाने वाले मजदूरों की कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मीडिया की जरिए लगातार खबरें दिखाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के अपने विधायकों और जिला प्रशासन को ऐसा आदेश दिया है कि यदि सड़क से कोई भी मजदूर पैदल जा रहा हो तो कोशिश करे की उसे अगले प्रदेश की सीमा तक छोड़ने का प्रबंध किया जाए.
मुख्यमंत्री के एक इशारे पर राज्य का प्रशासन हरकत में आ गया. जबलपुर कैंट के विधायक अशोक रोहाणी नेशनल हाईवे पहुंचे और यहां इत्तेफाक से पैदल चलने वाला मजदूरों का जत्था उन्हें मिल गया उन्होंने तुरंत जबलपुर जिला आरटीओ को फोन लगाया और एक बस बुलवाई इस 70 सीटर बस में महाराष्ट्र के पुणे से पैदल चले आ रहे कई परिवारों को रवाना कर दिया.
इन मजदूरों में कई बच्चे भी शामिल थे कई लोग जो साइकिल से जा रहे थे, उन्हें भी बस में बैठा दिया गया.