जबलपुर। सोशल मीडिया लोगों की किस तरह से मदद कर रहा है, इसकी एक बानगी जबलपुर में देखने को मिली. जहां फेसबुक की मदद से बंगाल की लापता लड़की को उसके माता-पिता से मिलाया गया. लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है, जिसके चलते पिछले एक साल से जिले के महिला सुधार गृह में रह रही थी.
लड़की को उसके मां-बाप से मिलाने वाले एनजीओ संचालक सुदीप राय ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास थाने से लापता लड़की के विषय में एक मैसेज आया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद यह संदेश वायरल हो गया और उन्हे एक कमेंट पर लड़की का पता बताया गया. इसके बाद सुदीप राय ने लड़की के माता-पिता और पुलिस से संपर्क किया और लड़की को लेने जबलपुर पहुंच गए.
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि लड़की के बंगाली होने के कारण उससे बातचीत करने में मुश्किलें थी, जिसके बाद पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से लड़की की तस्वीर विभिन्न थानों में भेजी थी लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया की मदद से लड़की को ढूंढा गया है, यह पुलिस के लिए आत्म संतुष्टि की बात है.
दरअसल घमापुर के पास नवंबर 2018 में यह युवती विक्षिप्त हालत में घूमती हुई मिली थी, जिसे घमापुर थाना पुलिस के ने महिला सुधार गृह भेज दिया था. लड़की जबलपुर कैसे पहुंची अभी इसका सही पता नहीं चल पाया है.