ETV Bharat / state

एमपी में लगेगी ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज, चाइना के उत्पादों को करेंगे खत्म:ओमप्रकाश सकलेचा - आरिफ मसूद

एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर आए सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नई इंडस्ट्रीज लगाने पर विचार कर रही है ताकि युवाओं को रोजगार दिया जा सके.

Minister Omprakash Saklecha
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 11:52 AM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि हाल ही में जो उपचुनाव हुए हैं वह भाजपा की शक्ति को और बढ़ाने के लिए हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव में ही नहीं बल्कि 365 दिन जनता के लिए मेहनत करती है. भाजपा के हर कार्यकर्ता का मूल मंत्र सिर्फ एक ही होता है जनता और सिर्फ जनता.

एमपी में लगेगी ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज

मध्यप्रदेश में लगेगी ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार यह लगातार विचार कर रही कि कैसे उद्योगों का अधिक से अधिक विस्तार किया जाए और आखिर कैसे नई इंडस्ट्रीज से नौजवान युवकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिए जाए. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिससे ना सिर्फ जबलपुर मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

चाइना वस्तुओं को करना है पूरी तरह से खत्म
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आज पूरी दुनिया का 50 प्रतिशत माल जो उत्पादन होता है वह चाइना से होता है और जो कुछ हो रहा था यह हमारी पुरानी सरकारों की गलत नीतियों के चलते हुआ है, लेकिन अब मोदी सरकार ने यह तमाम नीति बदल दी है. जिसका साफ तौर पर यह मतलब है कि अब चायना उत्पादन पर रोक के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा उद्योग और उन उद्योगों से भारतीय नौजवान जो कि रोजगार के लिए भटक रहे हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार सरकार मुहैया करवाएगी.


कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगातार विधायकों के खरीद-फरोख्त का जो आरोप लगा रही थी उस पर भी लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम आरोप और दावे ख्याली पुलाव बनकर रह गए हैं जो कि उन्हें बनाने का अधिकार भी हैं और अगर कांग्रेस वर्तमान में अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कर रही है तो उससे कोई दिक्कत नहीं है.

आरिफ मसूद की रैली सरकार हित में नहीं
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने आरिफ मसूद के नेतृत्व में हुई भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को राष्ट्र की नीति के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को उठाना किसी भी हद तक उचित नहीं है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की यह रैली कहीं से भी देश और प्रदेश के हित में नहीं थी.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि हाल ही में जो उपचुनाव हुए हैं वह भाजपा की शक्ति को और बढ़ाने के लिए हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव में ही नहीं बल्कि 365 दिन जनता के लिए मेहनत करती है. भाजपा के हर कार्यकर्ता का मूल मंत्र सिर्फ एक ही होता है जनता और सिर्फ जनता.

एमपी में लगेगी ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज

मध्यप्रदेश में लगेगी ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार यह लगातार विचार कर रही कि कैसे उद्योगों का अधिक से अधिक विस्तार किया जाए और आखिर कैसे नई इंडस्ट्रीज से नौजवान युवकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिए जाए. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिससे ना सिर्फ जबलपुर मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

चाइना वस्तुओं को करना है पूरी तरह से खत्म
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आज पूरी दुनिया का 50 प्रतिशत माल जो उत्पादन होता है वह चाइना से होता है और जो कुछ हो रहा था यह हमारी पुरानी सरकारों की गलत नीतियों के चलते हुआ है, लेकिन अब मोदी सरकार ने यह तमाम नीति बदल दी है. जिसका साफ तौर पर यह मतलब है कि अब चायना उत्पादन पर रोक के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा उद्योग और उन उद्योगों से भारतीय नौजवान जो कि रोजगार के लिए भटक रहे हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार सरकार मुहैया करवाएगी.


कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगातार विधायकों के खरीद-फरोख्त का जो आरोप लगा रही थी उस पर भी लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम आरोप और दावे ख्याली पुलाव बनकर रह गए हैं जो कि उन्हें बनाने का अधिकार भी हैं और अगर कांग्रेस वर्तमान में अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कर रही है तो उससे कोई दिक्कत नहीं है.

आरिफ मसूद की रैली सरकार हित में नहीं
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने आरिफ मसूद के नेतृत्व में हुई भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को राष्ट्र की नीति के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को उठाना किसी भी हद तक उचित नहीं है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की यह रैली कहीं से भी देश और प्रदेश के हित में नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.