ETV Bharat / state

Minister Kamal Patel: बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह फसलों का मुआवजा जल्द मिलेगा - बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलें तबाह

जबलपुर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि यदि किसी पटवारी हल्के में मात्र 10 किसानों का भी नुकसान हुआ है तो उन्हें भी मुआवजा और बीमा का लाभ दिया जाएगा. जबलपुर इलाके में कृषि मंत्री तबाह हुई फसलों का निरीक्षण भी करेंगे.

Minister Kamal Patel
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह फसलों का मुआवजा जल्द मिलेगा
author img

By

Published : May 4, 2023, 12:22 PM IST

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह फसलों का मुआवजा जल्द मिलेगा

जबलपुर। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि बेमौसम बारिश आपदा लेकर आई है. जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनको ना केवल मुआवजा दिया जाएगा बल्कि फसल बीमा की राशि का भी भुगतान किया जाएगा. कमल पटेल का कहना है कि इस साल बेमौसम बारिश की वजह से मूंग और उड़द की फसलों को नुकसान हुआ है. कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की वजह से ये फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.

भारत में तुष्टीकरण नहीं चलेगा : कमल पटेल का कहना है कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना राष्ट्रद्रोही संगठन से की है. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना देशभक्तों का अपमान है. इससे यह साबित हो जाता है कि कांग्रेस का साथ किसके साथ है. कमल पटेल का कहना है कि मोदी जी ने बयान दिया है कि कांग्रेस मुक्त भारत. मतलब भारत में धर्म के आधार पर तुष्टीकरण नहीं चलेगा. मंत्री कमल पटेल जबलपुर में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने आए हैं. वह जबलपुर के आसपास ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ओलावृष्टि से भारी नुकसान : बता दें कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश के अन्य जिलों की भांति ही जबलपुर में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फल, सब्जियां और मूंग-उड़द की दलहनी फसलों को नुकसान झेलना पड़ा है. पिछले माह हुई बारिश से गेहूं की फसल तबाह हो चुकी है. किसान लगातार मुआवजा की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार के दावों और क्रियान्वयन में हमेशा ही अंतर मिला है. बहरहाल, मंत्री के इन बयानों से किसानों को अपनी लागत वापस आने की उम्मीद बंधी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुआवजा जल्द वितरित करने की तैयारी सरकार कर रही है.

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह फसलों का मुआवजा जल्द मिलेगा

जबलपुर। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि बेमौसम बारिश आपदा लेकर आई है. जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनको ना केवल मुआवजा दिया जाएगा बल्कि फसल बीमा की राशि का भी भुगतान किया जाएगा. कमल पटेल का कहना है कि इस साल बेमौसम बारिश की वजह से मूंग और उड़द की फसलों को नुकसान हुआ है. कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की वजह से ये फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.

भारत में तुष्टीकरण नहीं चलेगा : कमल पटेल का कहना है कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना राष्ट्रद्रोही संगठन से की है. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना देशभक्तों का अपमान है. इससे यह साबित हो जाता है कि कांग्रेस का साथ किसके साथ है. कमल पटेल का कहना है कि मोदी जी ने बयान दिया है कि कांग्रेस मुक्त भारत. मतलब भारत में धर्म के आधार पर तुष्टीकरण नहीं चलेगा. मंत्री कमल पटेल जबलपुर में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने आए हैं. वह जबलपुर के आसपास ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ओलावृष्टि से भारी नुकसान : बता दें कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश के अन्य जिलों की भांति ही जबलपुर में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फल, सब्जियां और मूंग-उड़द की दलहनी फसलों को नुकसान झेलना पड़ा है. पिछले माह हुई बारिश से गेहूं की फसल तबाह हो चुकी है. किसान लगातार मुआवजा की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार के दावों और क्रियान्वयन में हमेशा ही अंतर मिला है. बहरहाल, मंत्री के इन बयानों से किसानों को अपनी लागत वापस आने की उम्मीद बंधी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुआवजा जल्द वितरित करने की तैयारी सरकार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.