जबलपुर। मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है. बिसाहूलाल सिंह ने कमलनाथ को उड़नखटोला नेता बताया है. बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कमलनाथ बिना हवाई जहाज के कहीं नहीं जाते हैं.
उड़नखटोला नेता है कमलनाथ
जबलपुर पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि क्या कमलनाथ को किसी ने भोपाल से जबलपुर तक कार में आते नहीं देखा है. वो वहीं जाते हैं जहां हवाई जहाज जाता है. जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तौहान तो पैदल भी चल देते हैं, कार से भी चल देते हैं. बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कमलनाथ उड़नखटोला नेता हैं.
उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा
वहीं मध्य प्रदेश उपचुनाव के बारे में बोलते हुए बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के गरीब, किसान वर्ग के लोगों पीएम मोदी की बीजेपी पर विश्वास कर चुके हैं. आने वाले उपचुनाव में हर जगह बीजेपी का उम्मीदवार ही जीतेगा. अब कांग्रेस में नेहरू और इंदिरा नहीं है.कांग्रेस खत्म हो गई है, स्थानीय नेता है, वो कुछ भी दावे करते रहते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले सुप्रियो राजनीति से अलविदा, सांसद रहूंगा
सरकार चाहती है नगरीय निकाय चुनाव हो
वहीं नगरीय निकाय चुनाव के बारे बोलते हुए बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि चुनाव हो, लेकिन कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी. प्रदेश सरकार ने कोर्ट में कहा है कि हम चुनाव करवाना चाहते हैं. इस मामले में जो भी निर्णय हाईकोर्ट देगा वो सर्वमान्य होगा.