जबलपुर। संस्कारधानी के नाम से मशहूर जबलपुर को 21 सितंबर को एक बड़ी सौगात मिली है. सीएम कमलनाथ ने यहां मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का लोकापर्ण कर पूरे महाकौशल के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई उपलब्धि दिलाई. इस दौरान वित्तमंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर के लिए और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में जल्द ही जबलपुर में भी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शुरु होगा. जिसका आश्वासन सीएम कमलनाथ ने दिया है.
हालांकि यह प्रोजेक्ट कब होगा और कैसे होगा इस विषय में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा तरुण भनोट ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की मौजूदगी में सुपर स्पेशलिटी स्तर का डेंटल कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इसमें एक हॉस्पिटल भी होगा और यह दोनों ही प्रोजेक्ट जबलपुर के मेडिकल यूनिवर्सिटी इलाके में खोले जाएंगे.
सामान्य तौर पर बड़े नेताओं के आगमन पर बड़ी घोषणाएं की जाती हैं लेकिन तरुण भनोट ने अपने ही क्षेत्र में खुद ही दो बड़ी घोषणाएं की हैं. दोनों प्रोजेक्ट बहुत बड़े प्रोजेक्ट हैं और इनमें करोड़ों रुपए खर्च होगा. इसमें केंद्र सरकार से भी मदद लेनी होगी और घोषणा के बाद यदि वित्त मंत्री यह काम नहीं करवा पाए तो इसका नुकसान भी उन्हें ही उठाना होगा.