ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के साथ ही बीजेपी भी इलेक्शन मोड में, जानें युवाओं को जोड़ने के लिए ये है बीजेपी की योजना - बीजेपी का यूथ कनेक्ट अभियान

मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार और संगठन दोनों इलेक्शन मोड में आ गए हैं. एक तरफ जहां सीएम शिवराज पचमढ़ी में महामंथन कर रहे हैं, वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने जबलपुर में संगठन की अहम बैठकें लीं. जबलपुर के संभागीय भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा के तमाम मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठकें हुईं. (MP bjp also in election mode) (BJP youth connect compgain)

MP bjp also in election mode
शिवराज सरकार के साथ ही बीजेपी भी इलेक्शन मोड में
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 7:22 PM IST

जबलपुर। भाजपा कार्यालय में पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसके बाद सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों की बैठक हुई. राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जबलपुर में मंडल पदाधिकारियों को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा जल्द ही प्रदेश में यूथ कनेक्ट अभियान शुरू करने जा रहा है. इसमें मोर्चा प्रदेश में हर वर्ग के युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा.

वीडी बोले- राहुल यूथ आइकन नहीं : प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में युवा आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. युवा मोर्चा युवाओं को बीजेपी के साथ लाने का काम करेगा. राहुल गांधी को यूथ आइकन कहे जाने पर वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल न जानें कैसे यूथ आइकन हैं. देश इस बार भी तय कर देगा कि राहुल यूथ आइकन हैं या नहीं. वीडी शर्मा ने दावा किया आगामी सभी चुनावों में बीजेपी पीएम मोदी की अगुआई में नया इतिहास रच देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज मध्यप्रदेश में विकास की योजनाएं चला रही हैं. इससे लोगों में बीजेपी के प्रति भरोसा बढ़ा है.

मिशन 2023 की चिंता में डूबी शिवराज सरकार का पचमढ़ी में चिंतन शिविर, क्या- क्या मंत्र तैयार करेंगे मंत्री, पढ़ें पूरा विश्लेषण

केजरीवाल पर साधा निशाना : भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. कश्मीर फाइल्स फ़िल्म पर दिए गए केजरीवाल के बयान को वीडी शर्मा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. शर्मा ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्हें भारत की संस्कृति और देश की जनता से कोई प्रेम नहीं है. शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और सच्चाई जनता के सामने आनी ही चाहिए. इसीलिए भोपाल में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का म्यूज़ियम बनाया जा रहा है. पंजाब के बाद एमपी का रुख कर रही आम आदमी पार्टी के बारे में वीडी शर्मा ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. वहीं, मुंबई में गैर भाजपा संगठन के गठन की सुगबुगाहटों पर भी वीडी शर्मा ने निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि बीजेपी हमेशा सकारात्मक राजनीति करती है.

(MP bjp also in election mode) (BJP youth connect compgain)

जबलपुर। भाजपा कार्यालय में पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसके बाद सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों की बैठक हुई. राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जबलपुर में मंडल पदाधिकारियों को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा जल्द ही प्रदेश में यूथ कनेक्ट अभियान शुरू करने जा रहा है. इसमें मोर्चा प्रदेश में हर वर्ग के युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा.

वीडी बोले- राहुल यूथ आइकन नहीं : प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में युवा आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. युवा मोर्चा युवाओं को बीजेपी के साथ लाने का काम करेगा. राहुल गांधी को यूथ आइकन कहे जाने पर वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल न जानें कैसे यूथ आइकन हैं. देश इस बार भी तय कर देगा कि राहुल यूथ आइकन हैं या नहीं. वीडी शर्मा ने दावा किया आगामी सभी चुनावों में बीजेपी पीएम मोदी की अगुआई में नया इतिहास रच देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज मध्यप्रदेश में विकास की योजनाएं चला रही हैं. इससे लोगों में बीजेपी के प्रति भरोसा बढ़ा है.

मिशन 2023 की चिंता में डूबी शिवराज सरकार का पचमढ़ी में चिंतन शिविर, क्या- क्या मंत्र तैयार करेंगे मंत्री, पढ़ें पूरा विश्लेषण

केजरीवाल पर साधा निशाना : भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. कश्मीर फाइल्स फ़िल्म पर दिए गए केजरीवाल के बयान को वीडी शर्मा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. शर्मा ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्हें भारत की संस्कृति और देश की जनता से कोई प्रेम नहीं है. शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और सच्चाई जनता के सामने आनी ही चाहिए. इसीलिए भोपाल में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का म्यूज़ियम बनाया जा रहा है. पंजाब के बाद एमपी का रुख कर रही आम आदमी पार्टी के बारे में वीडी शर्मा ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. वहीं, मुंबई में गैर भाजपा संगठन के गठन की सुगबुगाहटों पर भी वीडी शर्मा ने निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि बीजेपी हमेशा सकारात्मक राजनीति करती है.

(MP bjp also in election mode) (BJP youth connect compgain)

Last Updated : Mar 26, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.