ETV Bharat / state

जबलपुर में नहीं हो रहा लॉकडाउन के नियमों का पालन, पुलिस ने काटे चालान - लॉकडाउन का उल्लंघन

जबलपुर शहर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू होने के बाद भी लोग तफरी करने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने सख्ती बरतते हुए चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत लोगों के खिलाफ 100 रुपये के चालान काटे जा रहे हैं.

Police took action on violation of lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:34 PM IST

जबलपुर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है. जिले में बीते 1 महीने से हर रविवार को लॉकडाउन रहता है. इस बार यह प्रक्रिया पूरे मध्य प्रदेश में अपनाई गई है. लॉकडाउन के बावजूद भी शाम होते-होते लोग नियम और कानून को दरकिनार कर रहे हैं. सड़कों पर लोग बिना किसी डर के घूमने निकल रहे हैं.

शहर के रानीताल चौक गेट नंबर-02, यादव कॉलोनी, चौक नेपियर टाउन, मालवीय चौक, सुपर मार्केट फुहारा और कई सड़कों पर कहीं भी लॉकडाउन का पालन होते हुए नहीं पाया गया. बाजार तो बंद रहा, लेकिन सड़कों पर आवाजाही सामान्य दिनों जैसी ही थी. केवल मालवीय चौक पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी. इस चौक पर पुलिस लोगों को रोक कर अभियान के तहत 100 रुपये का चालान काट रही थी. यहां पर जिन लोगों को रोका गया, उन सभी ने पुलिस को अजीब तरह के बहाने बताए.

किसी का कहना था कि वह मंदिर जा रहा है, तो किसी ने अस्पताल जाने का बहाना किया. वहीं कुछ लोग घर से बाहर निकलने की वजह भी सही से नहीं हता पाए. पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ 100 रुपये की चालानी कार्रवाई की है. हालांकि बाकी जगहों पर पुलिस भी नजर नहीं आई.

शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसके बाद भी लोग एहतियात बरतने को तैयार नहीं है. खुद तो खतरे में पड़ रहे हैं और परिजनों को भी खतरे में डाल रहे हैं. इस ओर लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन फिर लोग मानने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं.

जबलपुर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है. जिले में बीते 1 महीने से हर रविवार को लॉकडाउन रहता है. इस बार यह प्रक्रिया पूरे मध्य प्रदेश में अपनाई गई है. लॉकडाउन के बावजूद भी शाम होते-होते लोग नियम और कानून को दरकिनार कर रहे हैं. सड़कों पर लोग बिना किसी डर के घूमने निकल रहे हैं.

शहर के रानीताल चौक गेट नंबर-02, यादव कॉलोनी, चौक नेपियर टाउन, मालवीय चौक, सुपर मार्केट फुहारा और कई सड़कों पर कहीं भी लॉकडाउन का पालन होते हुए नहीं पाया गया. बाजार तो बंद रहा, लेकिन सड़कों पर आवाजाही सामान्य दिनों जैसी ही थी. केवल मालवीय चौक पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी. इस चौक पर पुलिस लोगों को रोक कर अभियान के तहत 100 रुपये का चालान काट रही थी. यहां पर जिन लोगों को रोका गया, उन सभी ने पुलिस को अजीब तरह के बहाने बताए.

किसी का कहना था कि वह मंदिर जा रहा है, तो किसी ने अस्पताल जाने का बहाना किया. वहीं कुछ लोग घर से बाहर निकलने की वजह भी सही से नहीं हता पाए. पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ 100 रुपये की चालानी कार्रवाई की है. हालांकि बाकी जगहों पर पुलिस भी नजर नहीं आई.

शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसके बाद भी लोग एहतियात बरतने को तैयार नहीं है. खुद तो खतरे में पड़ रहे हैं और परिजनों को भी खतरे में डाल रहे हैं. इस ओर लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन फिर लोग मानने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.