जबलपुर। जिले के छोवाला गांव के पास आर्मी कैंट की तारों फेंसिंग में तेदुंए के फंसने के बाद वन विभाग की टीम और आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. तेंदुए के फेंसिंग में फंसने की सूचना मिलते ही वन विभाग और आर्मी की टीम मौक पर पहुंची और रेस्क्यू किया गया.
स्थानीय लोगों की माने तो तेंदुआ इस इलाके में बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा था, फिलहाल वन विभाग की टीम उसको अपने साथ ले गई है, बताया जा रहा है कि कटीले तारों की फेंसिंग में फंसने की वजह से तेंदुआ घायल हो गया है. वन विभाग की टीम ने आर्मी के जवानों की मदद से तेंदुए को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घटना जिले के छोवाला गांव की है.