जबलपुर। गणतंत्र दिवस पर भले ही सरकार ने शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए 26 जनवरी को ड्राई-डे घोषित किया हुआ थास, मतलब साफ था इस दिन शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित थी, लेकिन जबलपुर के शराब ठेकेदारों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया. जबलपुर जिले की चरगवां तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर दिन भर गणतंत्र दिवस का माखौल उड़ता रहा. गणतंत्र दिवस के कारण शहर सहित जिले के सभी शराब दुकानों को एक दिन पहले ही सील कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार बेधड़क जारी रहा. देशी शराब ठेकेदार गणतंत्र दिवस पर दिन भर धड़ल्ले से शराब की बिक्री करता रहा और इसकी भनक प्रशासन के आला अधिकारियों को लगने के बाद भी बेखोफ शराब माफिया शासन के निर्देशों को दरकिनार कर दुकान की पीछे की खिड़की से शराब बेचते रहे. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो ने यह बात स्पष्ट कर दी कि शराब माफियाओं को अब कानून का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है.
![Jabalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-01-abedh-sharab-bikri-mpc10067_27012021103709_2701f_1611724029_117.jpg)
गांव-गांव बिक रही शराब
अंग्रेजी और देशी शराब का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने गांव-गांव अपनी अवैध दुकानें खुलवा दी है. यहां पर शराब अब बगैर रोक-टोक बिक रही है. जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं, जिससे कई परिवार टूट रहे हैं तो वहीं वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. जगह-जगह खुली शराब की दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही शराब को देखकर भी आबकारी पुलिस शराब ठेकेदारों के सामने लाचार है. आबकारी पुलिस को यह जानकारी होने के बाद भी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
एग्रीमेंट और शर्तों के साथ होता है ठेका
क्षेत्र में ठेकेदारों ने देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचने के ठेके लिए है. ठेका कार्य क्षेत्र के अंदर ही शराब बेचने का होता है, जिसकी शर्तें आबकारी विभाग एग्रीमेंट करके लागू भी करता है. ठीक इसी तरह तय जगह पर ही शराब बिक्री करने का प्रावधान रखा गया है. सीमा के बाहर नहीं और वो भी एक स्थान से यानी की दुकान से ही शराब की बिक्री होता है, लेकिन शराब की दुकानों से तो शराब बिना समय निर्धारण के अपने हिसाब से बेची जा रही है. चरगवां क्षेत्र में आबकारी विभाग का कोई भी नियम शर्तें नहीं चलती, यहां पर ठेकेदार की मर्जी चलती है, जिसके कारण आज गांव-गांव अवैध रूप से शराब की छोटी-छोटी दुकानें खुलवाकर गैर कानूनी ढंग से धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है.
![Jabalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-01-abedh-sharab-bikri-mpc10067_27012021103709_2701f_1611724029_914.jpg)
बहरहाल जब शराब बिक्री का यह वीडियो आबकारी प्रभारी जीएल मरावी को दिखाया गया जिसे देखने बाद उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन पूर्णता शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई थी अगर इसके बावजूद भी शराब ठेकेदार शराब दुकान से बेच रहे हैं तो यह गलत है इनके खिलाफ निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.