ETV Bharat / state

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आज से खुली शराब दुकानें, ट्रक से टकराया शराबी बाल-बाल बचा

दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश सरकार ने शराब दुकानें खोलने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद आज से जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें खुलीं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया.

jabalpur
जबलपुर
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:27 PM IST

Updated : May 7, 2020, 1:11 AM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में बीते 40 दिनों से जबलपुर जिले की तमाम देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर आज से ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान खुलीं. दुकान खुलने के बाद जो नजारा शराब दुकान के सामने देखने को मिला इससे पहले वह कभी नहीं देखा गया.

शराब के लिए हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन

दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक का है. हालांकि आज पहले दिन शराब की दुकानें सुबह नहीं बल्कि दोपहर को खुलीं. जैसे ही दुकान का शटर खुला वैसे ही शराब पीने वाले शौकीनों की दुकान के सामने भीड़ लग गई. सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए पुलिस भी दुकान के बाहर मौजूद रही.शराब खरीदने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखे और चिलचिलाती धूप में शराब लेने वालों की लंबी लंबी लाइन लगी रही. इनकी निगरानी के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे.

शराबी की बची जान

ठेके से शराब पीकर एक युवक निकला और मोटरसाइकिल पर सवार होकर जब अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में वह सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया. गनीमत रही कि डंपर की स्पीड काफी कम थी, जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. गौर करने वाली बात यह भी है कि शराबी शराब के नशे में इतना चूर था कि वह खड़ा तक नहीं हो पा रहा था. बावजूद इसके पुलिस की नजरों से बचता हुआ शराबी सालीबड़ा से तिलहरी तक पहुंच गया.

सालीबाड़ा में शराब दुकान खुलने का हुआ विरोध

सालीबाड़ा में खोली गई अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक हमारा क्षेत्र पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त है पर आज जिस तरह से सालीबाड़ा में शराब के लिए लोगों की इलाके में भीड़ लगी है तो अब वह दिन दूर नहीं जब हमारा क्षेत्र भी कोरोना से ग्रसित हो जाएगा.

जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में बीते 40 दिनों से जबलपुर जिले की तमाम देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर आज से ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान खुलीं. दुकान खुलने के बाद जो नजारा शराब दुकान के सामने देखने को मिला इससे पहले वह कभी नहीं देखा गया.

शराब के लिए हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन

दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक का है. हालांकि आज पहले दिन शराब की दुकानें सुबह नहीं बल्कि दोपहर को खुलीं. जैसे ही दुकान का शटर खुला वैसे ही शराब पीने वाले शौकीनों की दुकान के सामने भीड़ लग गई. सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए पुलिस भी दुकान के बाहर मौजूद रही.शराब खरीदने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखे और चिलचिलाती धूप में शराब लेने वालों की लंबी लंबी लाइन लगी रही. इनकी निगरानी के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे.

शराबी की बची जान

ठेके से शराब पीकर एक युवक निकला और मोटरसाइकिल पर सवार होकर जब अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में वह सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया. गनीमत रही कि डंपर की स्पीड काफी कम थी, जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. गौर करने वाली बात यह भी है कि शराबी शराब के नशे में इतना चूर था कि वह खड़ा तक नहीं हो पा रहा था. बावजूद इसके पुलिस की नजरों से बचता हुआ शराबी सालीबड़ा से तिलहरी तक पहुंच गया.

सालीबाड़ा में शराब दुकान खुलने का हुआ विरोध

सालीबाड़ा में खोली गई अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक हमारा क्षेत्र पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त है पर आज जिस तरह से सालीबाड़ा में शराब के लिए लोगों की इलाके में भीड़ लगी है तो अब वह दिन दूर नहीं जब हमारा क्षेत्र भी कोरोना से ग्रसित हो जाएगा.

Last Updated : May 7, 2020, 1:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.