जबलपुर। शहर में पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में तेंदुए की दहशत से लोग खौफ में हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में तेंदुए देखे जाने और उसके पंजों के निशान मिलने से शहरवासी अब डरे-सहमें हुए हैं. लोगों का कहना है कि, पिछले 1 महीने से तेंदुआ अपने पूरे परिवार के साथ लगातार शहर के आसपास घूम रहा है.
इन चर्चाओं की पुष्टि भी देर रात तब हुई जब जीसीएफ इलाके के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जीसीएफ और नयागांव के लोगों ने कहा कि उन्होंने तेंदुए को कई बार देखा है. इसके पहले भी जबलपुर के कई इलाकों में तेंदुआ देखा जा चुका है. लेकिन इस बार ज्यादा समय बीत चुका है और वन विभाग की टीम अब तक तेंदुए को नहीं पकड़ पाई है.
इस बात को लेकर जिला प्रशासन मामले को लेकर सतर्क तो है लेकिन, तेंदुए को कैसे पकड़ा जाएगा इस पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने वन विभाग की टीम से कहा कि अगर तेंदुआ नहीं पकड़ पा रहे हैं तो विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं. कलेक्टर ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन एरिया उमरिया और सिवनी के अधिकारियों से संपर्क किया है.