ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने PM मोदी को बताया मोहम्मद बिन तुगलक, शिवराज सरकार के घोटाले गिनाए - गुजरात के ठेकेदारों को दिए ठेके

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोहम्मद बिन तुगलक की संज्ञा दी है. गोविंद सिंह 2 हजार के नोट बंद करने के आदेश पर जबलपुर में प्रतिक्रिया दे रहे थे. गोविंद सिंह का आरोप है कि शिवराज सिंह सरकार ने मध्यप्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर दी है. जब भी घोटालों की बात सदन में उठाई तो बैठक स्थगित कर दी गई.

Leader of Opposition Govind Singh t
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने PM मोदी को बताया मोहम्मद बिन तुगलक
author img

By

Published : May 20, 2023, 1:46 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने PM मोदी को बताया मोहम्मद बिन तुगलक

जबलपुर। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, नेताओं के बिगड़े हुए बोल सुर्खियां बटोरने लगे हैं. शनिवार को जबलपुर में मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से कर दी. गोविंद सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह अचानक आदेश जारी कर देते हैं. 2 हजार के नोट बंद करने का फैसला भी मोदी जी का तुगलकी फरमान है. गोविंद सिंह का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार कम नहीं होगा.

गुजरात के ठेकेदारों को दिए ठेके : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है. बीते 4 सालों में विधानसभा में कभी भी 70 दिन सदन नहीं चला. सदन में जैसे ही भ्रष्टाचार के विषयों की चर्चा शुरू होती है तो बैठक स्थगित कर दी जाती है. इसलिए बीते 3 सालों से विधानसभा किसी भी साल 30 से 35 दिन से ज्यादा नहीं चली. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का आरोप है कि मध्यप्रदेश में ज्यादातर बड़े ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं. जल निगम के 25 हजार करोड़ के ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दिए गए हैं. जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में बिना टेस्टिंग के ही पेमेंट पूरा कर दिया गया है.

शिवराज सरकार में घोटाले ही घोटाले : गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने आयुष्मान कार्ड में घोटाला किया. संबल योजना में घोटाला किया. शिवराज सरकार ने कई घोटाले किए हैं. इसमें नर्सिंग कॉलेज घोटाला, सीवर लाइन घोटाला, व्यापमं घोटाला, पोषण आहार घोटाला, पौधारोपण घोटाला, कोरोना के दौरान पोषण आहार के वितरण का घोटाला, स्कूल ड्रेस घोटाला. गोविंद सिंह का कहना है कि वह इन सब मुद्दों पर चर्चा चाहते थे. वह चाहते थे और जांच चाहते हैं. लेकिन सरकार ने मौका ही नहीं दिया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

वीडी शर्मा पर लगाए आरोप : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी का ट्रांसफर भोपाल करवा कर उच्च पद पर नियुक्ति दिलवा दी.अपने ससुर को जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति बना दिया. बता दें कि गोविंद सिंह जबलपुर में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेने के लिए आए हैं. 12 जून को जबलपुर में प्रियंका गांधी कांग्रेस की बड़ी सभा को संबोधित करने जा रही हैं. इसी बड़ी रैली की तैयारी के लिए गोविंद सिंह ने कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने PM मोदी को बताया मोहम्मद बिन तुगलक

जबलपुर। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, नेताओं के बिगड़े हुए बोल सुर्खियां बटोरने लगे हैं. शनिवार को जबलपुर में मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से कर दी. गोविंद सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह अचानक आदेश जारी कर देते हैं. 2 हजार के नोट बंद करने का फैसला भी मोदी जी का तुगलकी फरमान है. गोविंद सिंह का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार कम नहीं होगा.

गुजरात के ठेकेदारों को दिए ठेके : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है. बीते 4 सालों में विधानसभा में कभी भी 70 दिन सदन नहीं चला. सदन में जैसे ही भ्रष्टाचार के विषयों की चर्चा शुरू होती है तो बैठक स्थगित कर दी जाती है. इसलिए बीते 3 सालों से विधानसभा किसी भी साल 30 से 35 दिन से ज्यादा नहीं चली. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का आरोप है कि मध्यप्रदेश में ज्यादातर बड़े ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं. जल निगम के 25 हजार करोड़ के ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दिए गए हैं. जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में बिना टेस्टिंग के ही पेमेंट पूरा कर दिया गया है.

शिवराज सरकार में घोटाले ही घोटाले : गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने आयुष्मान कार्ड में घोटाला किया. संबल योजना में घोटाला किया. शिवराज सरकार ने कई घोटाले किए हैं. इसमें नर्सिंग कॉलेज घोटाला, सीवर लाइन घोटाला, व्यापमं घोटाला, पोषण आहार घोटाला, पौधारोपण घोटाला, कोरोना के दौरान पोषण आहार के वितरण का घोटाला, स्कूल ड्रेस घोटाला. गोविंद सिंह का कहना है कि वह इन सब मुद्दों पर चर्चा चाहते थे. वह चाहते थे और जांच चाहते हैं. लेकिन सरकार ने मौका ही नहीं दिया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

वीडी शर्मा पर लगाए आरोप : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी का ट्रांसफर भोपाल करवा कर उच्च पद पर नियुक्ति दिलवा दी.अपने ससुर को जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति बना दिया. बता दें कि गोविंद सिंह जबलपुर में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेने के लिए आए हैं. 12 जून को जबलपुर में प्रियंका गांधी कांग्रेस की बड़ी सभा को संबोधित करने जा रही हैं. इसी बड़ी रैली की तैयारी के लिए गोविंद सिंह ने कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.