साइंस कॉलेज में शिक्षक और छात्र को लेकर हुए विवाद के बाद शिक्षक आरपीएस चंदेल के समर्थन सैकड़ों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो कलेक्टर के स्थान पर एसडीएम को देखकर छात्र भड़क गए लिहाजा कलेक्ट्रेट जाने लगे जिसके बाद ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की पर लगातार एबीवीपी का हंगामा जारी रह। पुलिस ने वॉटर केनन सहित आंसू गैस के गोले छोड़ कर कार्यकर्ताओ को रोकने की कोशिश की बावजूद इसके एबीवीपी का हंगामा जारी रहा. नतीजन पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया .
लाठीचार्ज और भगदड़ के बीच 10 से ज्यादा छात्र घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है , घायल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है,इधर महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी पुलिस के जवानों ने बदसलूकी की जिससे एबीवीपी के छात्र और उग्र हो गए, लाठीचार्ज को लेकर अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय में जबलपुर बंद करने का ऐलान किया है।