जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां तीन साल पहले क्रिकेट सट्टे में 30 हजार रुपए हारने के एवज में सटोरिए ने अपने तीन साथियों के साथ ही मिलकर एक युवक का अपहरण कर लिया. अपह्रत के परिजनों की शिकायत पर पुलिस के एक्टिव होने की सूचना मिली, वैसे ही अपहरणकर्ता आरोपी युवक को मेडिकल कॉलेज के पास छोड़कर भाग गए. पुलिस ने अपहरण, मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल शहर के अधारताल का रहने वाला सचिन गुप्ता एक प्राइवेट कंपनी में टीम लीडर का काम करता है. वह तीन साल पहले भरतीपुर निवासी दीपू सोनकर से आईपीएल सट्टे में 30 हजार रुपए हार गया था, जिसे वह थोड़ा-थोड़ा करके चुकता कर चुका था. उसके बाबजूद राशि में हेरफेर कर दीपू द्वारा दो लाख रुपए ब्याज की मांग की जा रही थी, लेकिन जब उसने गैर बाजिब ब्याज की राशि का विरोध किया तो अचानक उसके ऑफिस के सामने से उसे किडनैप कर लिया. जहां तिलवारा घाट के पास खेत में ले जाकर दीपू व उसके साथियों ने सचिन के साथ जमकर मारपीट कर उसे बंधक बना लिया, और उसे धमकी दी कि वह अपने पिता से दो लाख रुपए मंगवाए,नही तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा.
दिन दहाड़े अपहरण की इस खबर से हड़कंप मच गया. वहीं तब तक सचिन के परिजन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा चुके थे. बहराल अपहरण की सूचना पर पुलिस एक्टिव मोड में आई और मुखबिर को मजबूत कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश शुरू की. जिसकी भनक अपहरणकर्ताओं को लग गयी. वह पुलिस के डर से उसे मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ कर भाग गए. जिसके चलते सचिन की जान बच सकी.