जबलपुर। शहर में अवैध शराब की खेप बड़ी तादाद में तस्करों के जरिए शहर में लाने का सिलसिला खत्म होने का नाम नही ले रहा है. वहीं क्राइम ब्रांच और पुलिस की सतर्कता से जबलपुर लाई जा रही कार और चोरी के पिकअप वाहन में बड़ी तादाद में अवैध शराब की खेप पर दबिश देते हुए पकड़ा है. पुलिस ने साढ़े नौ लाख की अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बातया की क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाटन की ओर से एक कार और पिकअप में बड़ी तादाद में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम और माढ़ोताल पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार आरटीओ कार्यालय के पास योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर नाकेबंदी की. जैसे ही सामने से कार और पिकअप आई तो उसको रोका गया, उसमें बैठे 2 लोग मौके से चकमा देते हुए फरार हो गए. वही वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की गई तो कार में बैठे युवक ने अपना नाम विनोद और पिकअप में बैठे युवक ने महेश नाम बताया.
पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने जब वाहनों की चेकिंग की तो कार में 45 पेटी देसी शराब व 145 पेटी अवैध शराब पिकअप में पाई गई. यह अवैध शराब दमोह की शराब दुकान कुम्हारा पाथेरा से अवैध तरीके से जबलपुर में बेचने के लिए लाई जा रही थी. वही क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शराब सहित वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन शहडोल के बताए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी पता करने पर वाहन चोरी की होना पता चली है जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.