जबलपुर। जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर की केंद्रीय जेल परिसर के पास घर के बाहर घूम रहे युवक पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला हो जाता है. हमला जेल की सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी के बेटे पर किया गया है. इस हमले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
- जेल की सुरक्षा पर खड़े हुए प्रश्न
युवक पर हमले के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. इतने सख्त पहरे के बीच इस क्षेत्र में जेल की चारदीवारी में उन असामाजिक तत्वों को रखा जाता है जो समाज में लूट, डकैती, मर्डर जैसे अपराधों में सजा काट रहे हैं. उसके बावजूद शहर की केंद्रीय जेल परिसर के पास ही जेल लाइन में बदमाश ने हत्या की नियत से युवक पर दनादन चाकुओं से कई वार कर दिए, जिसके चलते स्वराज सिंह नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
- जेल लाइन में ही है घायल युवक का घर
घायल युवक स्वराज सिंह के पिता केंद्रीय जेल में जेल प्रहरी के पद पर कार्य करते हैं. जिसके चलते जेल लाइन परिसर में ही उन्हें रहने के लिए आवास दिया गया है. इसी बीच रात करीब 8.30 बजे बाइक पर अंकित, राहुल मरावी सहित दो अन्य लोग कॉलोनी में पहुंच गए. ये लोग तेज बाइक चला जा रहे थे. जिसको लेकर स्वराज ने उन्हें टोका, बस यहीं बात बदमाशों को नागवार गुजरी औऱ वह स्वराज सिंह के घर पहुंचे और चाकू निकालकर दनादन कई वार कर दिए. इसकी वजह से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया, पुलिस को भी मामले की सूचना दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो आरक्षक घायल, एक की हालत गंभीर
जेल प्रहरी के बेटे पर हमले के बाद सवाल यह उठे रहे हैं कि जब जेल लाइन में रहने वाले ही लोग सुरक्षित नहीं है तो फिर आम व्यक्ति कितने सुरक्षित रहेंगे. अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं. जेल प्रहरी संजीव सिंह का कहना है कि छोटी सी बात पर बेटे पर प्राणघातक हमला किया गया. उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है.