जबलपुर। सिहोर में पिछले एक महीने में दो बार गोली चलाने की घटना से दहशत का माहौल है. एक बार फिर गोली चलाई गई है. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक रूपेंद्र पटेल अपने खेत मे जुताई कर जब वापस घर जा रहा था तभी आलूसार के अभिषेक पटेल ने उसे गोली मार दी. गोली युवक के कनपटी पर लगी जिससे युवक गिर गया, वहीं गोली की अवाज सुन कर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गया. युवक के परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास अवैध हथियार मिलने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, कि आखिर कौन इन हथियारों की सप्लाई कर रहा है.