जबलपुर/इंदौर। जिले में एक युवक ने नशे की हालत में खुदकुशी कर ली. घटना देर रात की बताई जा रही है, जहां जीजा साले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि साले ने आत्महत्या कर खुद को मौत के गले लगा लिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक ने की खुदकुशी: नरसिंहपुर के ठेमी थाना इलाके के मोहास गांव का रहने वाला फूल सिंह अपने बहनोई लक्ष्मण सिंह के घर आया था. लक्ष्मण सिंह का परिवार बेलखेड़ा के ग्राम कूड़ा टम्पाल में निवास करता है. फूल सिंह का अपने बहनोई से देर रात आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की सुबह फूल सिंह ने खुदकुशी कर ली. गांव की मुख्य सड़क पर खून से सने युवक का शव देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटना का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक साले फूल सिंह और बहनोई लक्ष्मण सिंह में पैसों को लेकर वाद विवाद हुआ था. इसी वजह से साले ने सुसाइड कर लिया. पुलिस परिजनों के बयान ले रही है, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत: इंदौर से लगातार सड़क हादसे की खबर आ रही है. बुधवार को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर राह चलते 60 साल के बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे को अंजाम देकर अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.