ETV Bharat / state

Jabalpur Visit Pradyuman Singh ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान, प्रदेश में लगेंगी 600 MW की दो नई यूनिट - प्रद्युम्न सिंह का बयान

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh) शनिवार को जबलपुर दौरे पर पहुंचे. जहां तोमर ने शक्ति भवन में कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान लाइन लॉस और बिजली मीटर की कमी को दूर करने की बाते कहीं. साथ एमपी में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए 660 वॉट की दो पावर यूनिट लगाने की बात कही. ऊर्जा मंत्री ने किसानों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए जागरूक करने की बात भी बात कही.

jabalpur visit energy minister
जबलपुर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 11:09 PM IST

जबलपुर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा

जबलपुर। शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर बिजली मुख्यालय शक्ति भवन पहुंचकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की. उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रांझी में उपभोक्ता के घर जाकर भी बिजली संबंधी समस्याओं की जानकारी हासिल की. अधिकारियों के साथ बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh) ने शिवराज सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है लिहाजा इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जबलपुर प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अलग-अलग समस्याओं पर चर्चा की और शिकायतों के निराकरण की मांग की.

MP Shivpuri संविदा कर्मचारी हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, सरकार को सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड किया

बिजली उत्पादन बढ़ाने तैयारी: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लाइन लॉस और बिजली मीटर की कमी की बातें सामने आई है लिहाजा इन्हें दूर करने की कोशिशें चल रही है. उन्होंने बताया कि किसानों को 8 घंटे बिजली मिलने की भी शिकायतें मिल रही है बिजली की अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मांग है इसलिए ही परेशानी बढ़ी है. किसानों की समस्या दूर करने सोलर सिस्टम लगाने किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए 660 वॉट की दो नई इकाइयां स्थापित करने की तैयारियां की जा रही है. पिछले दिनों जबलपुर में बिजली महकमे के अधिकारियों के द्वारा बिजली चोरी के मामले सामने आने के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री बैकफुट पर नजर आए. तोमर ने कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

जबलपुर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा

जबलपुर। शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर बिजली मुख्यालय शक्ति भवन पहुंचकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की. उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रांझी में उपभोक्ता के घर जाकर भी बिजली संबंधी समस्याओं की जानकारी हासिल की. अधिकारियों के साथ बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh) ने शिवराज सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है लिहाजा इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जबलपुर प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अलग-अलग समस्याओं पर चर्चा की और शिकायतों के निराकरण की मांग की.

MP Shivpuri संविदा कर्मचारी हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, सरकार को सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड किया

बिजली उत्पादन बढ़ाने तैयारी: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लाइन लॉस और बिजली मीटर की कमी की बातें सामने आई है लिहाजा इन्हें दूर करने की कोशिशें चल रही है. उन्होंने बताया कि किसानों को 8 घंटे बिजली मिलने की भी शिकायतें मिल रही है बिजली की अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मांग है इसलिए ही परेशानी बढ़ी है. किसानों की समस्या दूर करने सोलर सिस्टम लगाने किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए 660 वॉट की दो नई इकाइयां स्थापित करने की तैयारियां की जा रही है. पिछले दिनों जबलपुर में बिजली महकमे के अधिकारियों के द्वारा बिजली चोरी के मामले सामने आने के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री बैकफुट पर नजर आए. तोमर ने कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.