जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों के हालातों को सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन जिम्मेदार शिक्षक सरकार की इन कोशिशों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. ऐसी ही एक वीडियो जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बिजोरी की शासकीय स्कूल के सामने आई है, जहां शिक्षक छोटे-छोटे मासूम बच्चों से स्कूल की साफ-सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें बच्चे स्कूल में पढ़ने का सपना लेकर आते हैं, लेकिन इस शासकीय स्कूल में बच्चे कमरे की साफ-सफाई कर रहे हैं. उन्होंने हाथों में किताबों की जगह पोछे का कपड़ा पकड़ा हुआ है और वह स्कूल के कमरे के फर्श पर सफाई करते नजर आते हैं.
बच्चों के सफाई करने का वीडियो वायरलः इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि 1 छात्रा स्कूल की फर्श पर पोछा लगाने का काम कर रही हैं. जब छात्रा से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पोछा लगाने को शिक्षक ने कहा है. वहीं, कुछ और बच्चे स्कूल में सफाई करते भी नजर आए. इसके इलावा कुछ बच्चे कॉपी और पुस्तकें ढोते नजर आ रहे है. बच्चों का कहना है कि उन्हें यह काम करने के लिए मैडम ने कहा है. वीडियो बनाने वाले ग्रामीणों ने ये भी जिक्र किया है कि 11 बजे तक शिक्षक नदारद और बच्चों बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- |
प्रिंसिपल को दिए उचित कार्रवाई के दिशा निर्देशः इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का कहना है कि, ''बिजोरी की शासकीय स्कूल में बच्चों के द्वारा पोछा मारने का वीडियो सामने आया है जिसके आधार पर स्कूल के प्रिंसिपल को उचित कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं.''