जबलपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अपने पांव जमकर पसारे. यही कारण है कि इस कोरोना की दूसरी लहर से ग्रमीण भी अछूते नहीं रहे. मध्यप्रदेश के जबलपुर की 516 ग्राम पंचायत भी संक्रमण की चपेट में आ गईं, लेकिन हौसले और समझदारी से ग्रामीणों ने कोरोना को हरा दिया. आज आलम यह है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना मुक्त हो गये हैं.
गांव में 99% लोग हैं शिक्षित
कोरोना को मात देते हुए जबलपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत घाना आज संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गई है. इसके लिए अगर किसी का प्रयास था तो वो ग्रामीणों की शिक्षा का. घाना ग्राम पंचायत में 99% लोग शिक्षित हैं. यहां के लोगों ने शत प्रतिशत कोरोना गाइडलाइन का पालन किया है, जिसके फलस्वरूप ग्रामीण कोरोना से जंग जीत सके. हालांकि इस ग्राम पंचायत ने कोरोना के कारण लगभग चार लोगों को खोया भी है.
संक्रमण से चार लोगों की गई जान
वहीं पहली लहर में घाना गांव कोरोना से पूरी तरह से मुक्त रहा, लेकिन घाना कोरोना की दूसरी लहर से अछूता नहीं रह सका. कोरोना की सेकेंड वेव में 47 ग्रामीण संक्रमित हो गए. वहीं चार लोगों ने अपनी जिंदगी से हाथ धो दिया. इसके बाद भी ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह गांव अब पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गया है.
एक नजर में समझें
- गांव की कुल जनसंख्या - 12 हजार
- गांव में कुल परिवार - 700 करीब
- कुल पॉजिटिव केस - 47
- स्वस्थ हुए ग्रामीण - 43
- गांव में कुल मौत - 04
- वर्तमान हालात - सभी स्वस्थ
जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी गांव में खूब प्रचार-प्रसार किया. जनपद सदस्य अपने कार्यकर्ताओं को लेकर पूरे समय ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते रहे. जनपद सदस्य विनोद शुक्ला ने बताया कि गांव को कई बार सेनेटाइज किया गया. ग्रामीणों को मास्क और सेनेटाइजर बांटकर कोरोना के प्रति जागरुक किया गया. इसके अलावा गांव में अगर कोई भी ग्रामीण सस्पेक्टेड होता है तो तुंरत उसे किट के माध्यम से टेस्ट करवा कर उस होम क्वारेंटाइन करवाया जाता है. इतना ही नहीं शहर में जब कोरोना संक्रमण चरम पर था उस समय गांव की सीमा को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया था.
संक्रमितों को किया था होम आइसोलेट
राज्य सरकार के निर्देश पर गांव से कोरोना हटाने को लेकर प्रशासन से लेकर पंचायत स्तर तक के अधिकारी जुट गए थे. जबलपुर जिले में कुल 516 ग्राम पंचायतों में जिले की सबसे बड़ी पंचायत घाना आज कोरोना मुक्त हो गई है. सीईओ सिंह का कहना है कि जिले की सबसे बड़ी पंचायत को कोरोना मुक्त करने में यहां के शिक्षित ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. घाना ग्राम पंचायत में ज्यादातर आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत कर्मचारी रहते थे, जिन्हें की पंचायत अधिकारियों ने सख्ती से फैक्ट्री जाने से रोका और उन्हें घर पर ही होम आइसोलेट कर दिया. यही वजह है कि आज इस पंचायत में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है.
पंचायत का फरमान, मास्क नहीं लगा तो लगाने होंगे पांच पौधे
516 ग्राम पंचायतों में बांटी गईं 49000 कोरोना किट
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जबलपुर जिले की सभी 516 ग्राम पंचायत में करीब 49000 कोरोना टेस्ट की किट बांटी गईं थीं. साथ ही हर जनपद में छह से सात हजार किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट लगातार करवाये गए. जिसके चलते आज जबलपुर जिले के ग्रामीण अंचल में बेहतर स्थिति है.
1 जून 2021 तक ग्राम पंचायतों में कोरोना की स्थिति
- ग्राम पंचायतों में कुल पॉजिटिव प्रकरण - 2303
- कुल स्वस्थ व्यक्ति - 2125
- शेष पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या - 96
- जिले में कोरोना से मुक्त कुल ग्राम पंचायत -310
- जिले के ग्रामीण अंचलों में कुल मौतें - 82