जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बीते शुक्रवार को एमबीए छात्रा को गोली मारने का आरोपी बीजेपी की युवा शाखा का नेता प्रियांश विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने शनिवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. घटना के बाद से ही प्रियांश फरार चल रहा था. सोमवार को वह पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए धन्वंतरि नगर पहुंचा था. इससे पहले ही पुलिस ने प्रियांश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
क्या था पूरा मामला: बीती शुक्रवार की घटना है. धनवंतरी नगर इलाके में स्थित दफ्तर में बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने गोली चलाने से एमबीए की छात्रा देविका ठाकुर घायल हो गई थी. बीजेपी नेता घायल छात्रा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करके गायब हो गया. पुलिस को इस घटना की जानकारी पांच घंटे बाद लगी. घटना के बाद बीजेपी नेता अपने साथ दफ्तर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर और रिवाल्वर लेकर गायब हो गया.
घायल युवती का बयान: घायल युवती ने अस्पताल से बयान जारी कर साफ किया है कि उसे प्रियांश विश्वकर्मा ने ही गोली मारी थी. इस बीच परिजनों के समर्थन में कांग्रेस भी खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस पर जहां आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की मांग की.
कांग्रेस का आरोप: कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि "हत्या की नीयत से ही आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा ने एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर को अपने कार्यालय में बुलाया और उसे गोली मार दी थी. वारदात के बाद आरोपी ने न केवल अपने कार्यालय से खून के धब्बे साफ किए. बल्कि घायल हालत में युवती को अपनी कार में घुमाता भी रहा और बाद में एक निजी अस्पताल में उसे दाखिल कराकर फरार हो गया. युवती के परिजनों ने भी आरोपी प्रियांश के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिष्ठा राठौर का कहना है कि "आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया."