ETV Bharat / state

जबलपुर : सिर मुंडवाकर जूते-चप्पल की माला पहनाने के केस में update, किशोरी ने युवकों के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज करवाया - जबलपुर केस में एफआईआर

जिले के चरगवां इलाके में दो युवकों का सिर मुंडवाकर, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाने का मामला काफी सुर्खियों में रहा है. अब युवती ने इन दोनों युवकों के खिलाफ छेड़खानी और जबरदस्ती करने का केस दर्ज करवाया है.

update in molestation case
किशोरी से छेड़खानी केस में अपडेट
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:07 AM IST

जबलपुर। जिले के चरगवां थाना इलाके में प्रेमी और उसके साथी का मुंडन कर जूते चप्पलों की माला पहनाकर गावं में घुमाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. किशोरी ने दोनों युवकों के खिलाफ छेड़खानी के आरोप लगाए हैं

FIR में क्या लिखवाया

परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंची किशोरी ने FIR में लिखवाया, कि 21 मई को उसका परिवार शादी सामारोह में शामिल होने के लिए गाडरवारा गांव गए थे. वो घर पर अकेली थी. रात करीब आठ बजे पास के गांव बुढवानी का रहने वाले दोनों आरोपी किशोरी के घर में आए. दोनों किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगे और दुष्कर्म करने की कोशिश की. चिल्लाने पर किशोरी के चाचा का लड़का वहां पहुंच गया. आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए.दूसरे दिन जब परिवार शादी से वापस घर आया तो किशोरी ने घटना अपनी मां को बताई.

प्यार के बीच आई जाति की दीवार, युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया

ये है पूरा मामला

घटना 22 मई की बताई जा रही है, लेकिन सात दिन बाद 29 मई को पीड़ित ने शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बुढ़वानी गांव में रहता है और वह दामनखमरिया गांव की ही एक यादव समाज की किशोरी से प्रेम करता है. लड़की ने बात करने के लिए लड़के से मोबाइल मांगा. युवक ने चोरी छिपे अपने साथी के साथ जाकर लड़की को मोबाइल दे दिया .इसकी भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई. परिवार वालों ने लड़की से लड़के का नाम पूछा. इसके बाद परिजनों ने लड़के को पास के गांव से ही पकड़ लिया और अपने घर ले आए. लड़के का सिर मुंडवाकर जूते और चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. दबंगों के चंगुल से छूटने के पांच दिन बाद बाद पीड़ित ने चरगवा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत सुनने के बाद चरगवां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जबलपुर। जिले के चरगवां थाना इलाके में प्रेमी और उसके साथी का मुंडन कर जूते चप्पलों की माला पहनाकर गावं में घुमाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. किशोरी ने दोनों युवकों के खिलाफ छेड़खानी के आरोप लगाए हैं

FIR में क्या लिखवाया

परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंची किशोरी ने FIR में लिखवाया, कि 21 मई को उसका परिवार शादी सामारोह में शामिल होने के लिए गाडरवारा गांव गए थे. वो घर पर अकेली थी. रात करीब आठ बजे पास के गांव बुढवानी का रहने वाले दोनों आरोपी किशोरी के घर में आए. दोनों किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगे और दुष्कर्म करने की कोशिश की. चिल्लाने पर किशोरी के चाचा का लड़का वहां पहुंच गया. आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए.दूसरे दिन जब परिवार शादी से वापस घर आया तो किशोरी ने घटना अपनी मां को बताई.

प्यार के बीच आई जाति की दीवार, युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया

ये है पूरा मामला

घटना 22 मई की बताई जा रही है, लेकिन सात दिन बाद 29 मई को पीड़ित ने शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बुढ़वानी गांव में रहता है और वह दामनखमरिया गांव की ही एक यादव समाज की किशोरी से प्रेम करता है. लड़की ने बात करने के लिए लड़के से मोबाइल मांगा. युवक ने चोरी छिपे अपने साथी के साथ जाकर लड़की को मोबाइल दे दिया .इसकी भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई. परिवार वालों ने लड़की से लड़के का नाम पूछा. इसके बाद परिजनों ने लड़के को पास के गांव से ही पकड़ लिया और अपने घर ले आए. लड़के का सिर मुंडवाकर जूते और चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. दबंगों के चंगुल से छूटने के पांच दिन बाद बाद पीड़ित ने चरगवा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत सुनने के बाद चरगवां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.