जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कार और बस में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में मामा और भांजी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामा और भांजी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है.
गढ्डे बचाने के चक्कर में कार को मारी टक्कर: दरअसल जबलपुर से कटंगी थाना क्षेत्र के बेलखाडू सिमरिया तिराहा के पास बुधवार को एक बेकाबू बस चालक ने सड़क के गड्ढों से बचने के चक्कर में एक कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसे के दौरान कार में सवार डॉक्टर मामा और उसकी 18 वर्षीय भांजी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है.
Also Read: हादसों से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
मामा-भांजी की मौत: बेलखाड़ू चौकी प्रभारी उमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''कटंगी के रहने वाले 56 वर्षीय डॉ. अजय बाथरे अपनी 15 साल की भांजी राधिका रजक को लेकर कार से जबलपुर की ओर आ रहे थे. तभी जबलपुर से सागर जा रही तेज रफ्तार बस ने सिमरिया तिराहे पर कार को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान घटना स्थल पर ही दोनों मामा-भाजी की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया और आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है.''