जबलपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट जलप्रताप की तेज धार में फंसे 4 युवकों को आखिरकार तड़के सुबह 6 बजे एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पिछले 12 घंटों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में नर्मदा में पानी का बहाव तेज होने के कारण परेशानी जा रही थी, लेकिन नर्मदा नदी में पानी कम होते ही चार युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
पानी बढ़ जाने से हुआ हादसा: दरअसल जबलपुर के गढ़ा पुरवा के रहने वाले 4 युवक मनीष केवट, संतोष केवट, शुभम केवत, और अमित केवट, मछली पकड़ने के लिए भेड़ाघाट धुआंधार स्थित गोपालपुर पहुंचे थे, जहां मछली पकड़ने के दौरान नर्मदा में पानी का बहाव तेज हो गया और चारों टापू में ही फंस गए. इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी जिला पुलिस एवं प्रशासन को लगी तो उनके द्वारा एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन नर्मदा में तेज पानी होने के कारण काफी कठिनाई एवं परेशानियों हो रही थी. इसके बाद जिला प्रशासन को सेना की मदद ली, लेकिन इस बीच प्रशासन ने कई बार अपने स्तर पर रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी.
एयरलिफ्ट की नहीं पड़ी जरुरत, ड्रोन से पहुंची मदद: कोई बड़ी अनहोनी ना हो जिसके कारण जिला प्रशासन को रेस्क्यू रात को ही रोकना पड़ा और तड़के सुबह जब एनडीआरएफ की टीम भोपाल से जबलपुर पहुंची और पानी कम होते ही चारों युवकों को ड्रोन से रस्सी और लाइफ जैकेट की मदद पहुंचाई गई, जिसके बाद उन्हें सकुशल बचा लिया गया. वहीं रेस्क्यू करने के बाद बाहर निकले चारों युवकों ने बताया कि "हम जबलपुर की गढ़ा पुरवा के रहने वाले हैं. हम मछली पकड़ने के लिए भेड़ाघाट स्थित गोपालपुर पहुंचे थे, मछली पकड़ने के दौरान चारों टापू पर खाना खाने के लिए बैठ रहे थे, तभी पानी का बहाव तेज हो गया और सभी बीच में ही फंस गए."
-
भेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। @NDRFHQ के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई देता हूँ।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बाढ़… pic.twitter.com/MkDgMJDSNy
">भेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। @NDRFHQ के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई देता हूँ।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023
बाढ़… pic.twitter.com/MkDgMJDSNyभेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। @NDRFHQ के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई देता हूँ।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023
बाढ़… pic.twitter.com/MkDgMJDSNy
CM ने ट्वीट कर दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी: भेड़ाघाट में फंसे लोगों को बचाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होने कहा कि कि गोपालपुर में फंसे 4 लोगों की जिंदगी बचा ली गई है. लोग घबराएं नहीं, NDRF और SDRF हर हालात के लिए तैयार है. सीएम ने NDRF के जवानों के साथ ही इस सफल रेस्क्यू के लिए प्रशासन को बधाई दी. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि "चट्टानों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए एअरलिफ्ट भी करना पड़ सकता था, जिसके लिए रायपुर में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने कहा गया था. अगर एनडीआरएफ की टीम चारों लोगों को बाहर निकालने में कामयाब नहीं होती तो, निश्चित ही चारों युवकों को एयरलिफ्ट किया जाता."