जबलपुर। अपने बढ़ते घाटे को कम करने भारतीय रेलवे लगातार कुछ ऐसी कवायद कर रहा है. जिससे रेलवे को अतिरिक्त आमदनी हो सके. इसी कवायद में पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर क्रिकेट जोन बनवाया है.
प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर बनाए गए इस जोन में क्रिकेट नेट लगवाई गई है. जहां कोई भी शख्स 50 रुपए देकर तीन ओवर तक क्रिकेट का लुफ्त उठा सकता है. क्रिकेट नेट में मशीन के जरिए टेनिस बॉल फेंकी जाती है. जिसे खेल कर लोग चौके छक्के लगाते हैं. हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे ने नेट क्रिकेट की शुरुआत आमदनी से ज्यादा यात्री सेवाओं का विस्तार बताया है. जहां कोई भी शख्स कुछ पैसे खर्च करके अपना मनोरंजन कर सकता है.
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर लोग रेलवे की इस पहल का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. जिस यात्री की ट्रेन लेट होती है. वह यात्री कुछ समय के लिए यहां पर क्रिकेट का मजा लेकर आनंद भी उठा सकता है.