ETV Bharat / state

MP में गौ तस्करी में पुलिस की मिलीभगत! अखिलेश्वर महाराज बोले-गौ संरक्षण के लिए आगे आएं CM मोहन यादव

Akhileshwar Maharaj Demand Cow Protection: गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने अखिलेश्वर आनंद गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि वह गौ तस्करी के मामलों को रोकने के आगे आएं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से प्रदेश में गो तस्करी की जा रही है.

Akhileshwar Anand Giri maharaj
अखिलेश्वर गिरी महाराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 7:10 PM IST

अखिलेश्वर गिरी महाराज ने की गौ संरक्षण की मांग

जबलपुर। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने पहले आदेश से यह स्पष्ट कर दिया कि वह सनातन से जुड़े हुए मुद्दों को गंभीरता से ले रहे हैं. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष अखिलेश्वर गिरी महाराज ने डॉ. मोहन यादव से अपील की है कि वे मध्य प्रदेश में गोवंश के संरक्षण के लिए भी इसी तरह के कड़े आदेश जारी करें. Akhileshwar Anand Demands to CM Mohan Yadav

मध्य प्रदेश से अभी भी हो रही है गौ तस्करी: गो संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि जिस तरह से उन्होंने लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है और खुले में बिक रहे मांस की दुकानों पर प्रतिबंध की कार्यवाही का आदेश दिया है. उसी प्रकार वे मध्य प्रदेश से हो रहे गौ तस्करी के मामलों को रोकने के लिए भी आगे आएं. अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज का कहना है कि ''वे बीते कई सालों से मध्य प्रदेश के गौ समवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं और इस नाते उन्होंने मध्य प्रदेश में गो तस्करी के कई मामलों की पड़ताल की है.'' अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज का कहना है कि ''मध्य प्रदेश में गो तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित है.''

पुलिस की मिली भगत: ताजा मामले में उन्होंने बताया कि ''बीते दिनों मुरैना में गो तस्कर पकड़े, लेकिन जिन ट्रैकों से गौ तस्करी हो रही थी उन पर कार्यवाही करने की बजाय उनकी जगह दूसरे कबाड़ के ट्रक पेश कर दिए गए. मध्य प्रदेश की पुलिस को इस बारे में जानकारी है कि मध्य प्रदेश में गौ तस्करी के लिए एक कॉरिडोर मुहैया करवा रहा है जिसमें उत्तर भारत से गौ तस्कर गायों को लाते हैं और मध्य प्रदेश से होते हुए दक्षिण भारत ले जाते हैं."' अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज का कहना है कि ''मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस मामले में भी संज्ञान लेना चाहिए.''

हाईवे पर गौवंश समस्या: मध्य प्रदेश में अभी भी हाईवे पर बड़ी तादाद में गोवंश घूमते हुए दुर्घटना का शिकार हो रहा है और इसकी वजह से न केवल गोवंश संकट में है बल्कि हाईवे पर चलने वाले लोगों के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है. तेज रफ्तार गाड़ियों से जब यह गोवंश टकराता है तो गाड़ियां भी दुर्घटनाग्रस्त होती हैं और जान माल का नुकसान होता है. हाईवे पर विचरण करने वाले गोवंश को नियंत्रित करने के लिए गोवा अभ्यारण बनाने की कवायत शुरू की गई थी लेकिन इन पर अब तक सही तरीके से अमल नहीं हो पाया है.

Also Read:

गोचर जमीनों पर दबंग का कब्जा: अखिलेश्वर आनंद महाराज का कहना है कि ''डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश में को अभ्यारण्यों को शुरू करने में तत्परता दिखानी चाहिए. ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके और गोवंश सुरक्षित हो जाए.'' बता दें कि हर गांव में लगभग 2% जमीन गोवंश के लिए आरक्षित होनी चाहिए, लेकिन ज्यादातर गोचर जमीनों पर दबंग का कब्जा है और बहुत सी जगह पर दबंग गोचर भूमि पर जानवरों को जाने से रोकते हैं. ऐसी स्थिति में यही जानवर किसानों के खेतों का नुकसान करते हैं. इसलिए अखिलेश्वर आनंद ग्रीन महाराज ने मांग की है कि मुख्यमंत्री को गोचर भूमियों को खाली करवाने के लिए भी कड़े कदम उठाने चाहिए.

अखिलेश्वर गिरी महाराज ने की गौ संरक्षण की मांग

जबलपुर। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने पहले आदेश से यह स्पष्ट कर दिया कि वह सनातन से जुड़े हुए मुद्दों को गंभीरता से ले रहे हैं. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष अखिलेश्वर गिरी महाराज ने डॉ. मोहन यादव से अपील की है कि वे मध्य प्रदेश में गोवंश के संरक्षण के लिए भी इसी तरह के कड़े आदेश जारी करें. Akhileshwar Anand Demands to CM Mohan Yadav

मध्य प्रदेश से अभी भी हो रही है गौ तस्करी: गो संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि जिस तरह से उन्होंने लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है और खुले में बिक रहे मांस की दुकानों पर प्रतिबंध की कार्यवाही का आदेश दिया है. उसी प्रकार वे मध्य प्रदेश से हो रहे गौ तस्करी के मामलों को रोकने के लिए भी आगे आएं. अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज का कहना है कि ''वे बीते कई सालों से मध्य प्रदेश के गौ समवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं और इस नाते उन्होंने मध्य प्रदेश में गो तस्करी के कई मामलों की पड़ताल की है.'' अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज का कहना है कि ''मध्य प्रदेश में गो तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित है.''

पुलिस की मिली भगत: ताजा मामले में उन्होंने बताया कि ''बीते दिनों मुरैना में गो तस्कर पकड़े, लेकिन जिन ट्रैकों से गौ तस्करी हो रही थी उन पर कार्यवाही करने की बजाय उनकी जगह दूसरे कबाड़ के ट्रक पेश कर दिए गए. मध्य प्रदेश की पुलिस को इस बारे में जानकारी है कि मध्य प्रदेश में गौ तस्करी के लिए एक कॉरिडोर मुहैया करवा रहा है जिसमें उत्तर भारत से गौ तस्कर गायों को लाते हैं और मध्य प्रदेश से होते हुए दक्षिण भारत ले जाते हैं."' अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज का कहना है कि ''मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस मामले में भी संज्ञान लेना चाहिए.''

हाईवे पर गौवंश समस्या: मध्य प्रदेश में अभी भी हाईवे पर बड़ी तादाद में गोवंश घूमते हुए दुर्घटना का शिकार हो रहा है और इसकी वजह से न केवल गोवंश संकट में है बल्कि हाईवे पर चलने वाले लोगों के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है. तेज रफ्तार गाड़ियों से जब यह गोवंश टकराता है तो गाड़ियां भी दुर्घटनाग्रस्त होती हैं और जान माल का नुकसान होता है. हाईवे पर विचरण करने वाले गोवंश को नियंत्रित करने के लिए गोवा अभ्यारण बनाने की कवायत शुरू की गई थी लेकिन इन पर अब तक सही तरीके से अमल नहीं हो पाया है.

Also Read:

गोचर जमीनों पर दबंग का कब्जा: अखिलेश्वर आनंद महाराज का कहना है कि ''डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश में को अभ्यारण्यों को शुरू करने में तत्परता दिखानी चाहिए. ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके और गोवंश सुरक्षित हो जाए.'' बता दें कि हर गांव में लगभग 2% जमीन गोवंश के लिए आरक्षित होनी चाहिए, लेकिन ज्यादातर गोचर जमीनों पर दबंग का कब्जा है और बहुत सी जगह पर दबंग गोचर भूमि पर जानवरों को जाने से रोकते हैं. ऐसी स्थिति में यही जानवर किसानों के खेतों का नुकसान करते हैं. इसलिए अखिलेश्वर आनंद ग्रीन महाराज ने मांग की है कि मुख्यमंत्री को गोचर भूमियों को खाली करवाने के लिए भी कड़े कदम उठाने चाहिए.

Last Updated : Dec 15, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.